Khatron Ke Khiladi 14:करण वीर मेहरा के सिर सजा जीत का ताज, ट्राॅफी के साथ मिले 20 लाख और चमचमाती क्रेटा कार
Monday, Sep 30, 2024-07:35 AM (IST)
मुंबई: रविवार (29 सितंबर) को खतरों के खिलाड़ी 14 का ग्रैंड फिनाले था। वहीं अब रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को अपना विनर मिल गया है। इस साल की ट्राॅफी करण वीर मेहरा ने अपने नाम की। ट्राॅफी के साथ करणवीर मेहरा 20 लाख का कैश प्राइज और एक चमचमाती कार घर लेकर गए।
'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर करण वीर मेहरा बने तो कृष्णा श्रॉफ पहली रनरअप और गशमीर महाजनी रहे। टाइगर श्रॉफ की बहन ने ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय किया और दूसरे नंबर पर रहकर परिवार का नाम रोशन किया।
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में 12 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें कृष्णा श्रॉफ, सुमोना चक्रवर्ती, आशीष मेहरोत्रा, करणवीर मेहरा, गशमीर महाजनी, नियति फतनानी, असीम रियाज, शालीन भनोट, शिल्पा शिंदे, निमृत कौर अहलूवालिया, अभिषेक कुमार और अदिति शर्मा ने भाग लिया था।
एक वेबसाइट से बात करते हुए करण वीर मेहरा ने कहा कि अभी तक ये फीलिंग कम नहीं हुई है। जीत का ये अनुभव बता नहीं सकता कि कितना शानदार है। इतना ही नहीं करणवीर ने आसिम रियाज के विवाद पर भी रिएक्ट किया।उन्होंने कहा- 'मैं जब मीडिया से रूबरू हुआ सबने आसिम के बारे में पूछा तो मैंने यही कहा कि कौन आसिम? लेकिन अब मैं शो जीत गया हूं तो मैं समझ रहा हूं कि ये कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे नहीं लगता कि आसिम इस सफलता संभाल पाते जो उन्हें मिली।'
करण दिल्ली से आते हैं जिन्होंने मसूरी के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई लिखाई पूरी की।उन्होंने करियर की शुरुआत साल 2005 में 'रिमिक्स' शो से की। इसके बाद वह साथ निभाना साथिया, शन्नो की शादी, विरोध, परी हूं मैं, बहनें, सूर्या, अमृत मंथन, पवित्र रिश्ता से लेकर पुकार जैसे सीरियल्स में नजर आए। साल 2018 में उन्होंने वेब सीरीज 'इट्स नॉट देट सिंपल' में जयेश के किरदार के रूप में भी काम किया।
पर्सनल लाइफ की बात करें त करण वीर मेहरा ने जनवरी 2021 मेंनिधि संग शादी रचाई थी मगर कुछ महीने में ही इनकी शादी में खटास आने लगी थी। कपल ने शादी के 2 साल बाद अपनी राहें अलग कर ली हैं। करण की ये दूसरी शादी थी। उन्होंने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त देविका से 2009 में की थी और इनका 2018 में तलाक हो गया था।