कार थीम पार्टी और प्यारा सा केक..सोनम कपूर ने यूं मनाया बेटे वायु अहूजा का 3rd बर्थडे

Thursday, Aug 21, 2025-02:30 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने  20 अगस्त को बेटे वायु अहूजा का 3rd बर्थडे सेलिब्रेट किया।इस खास मौके को एक्ट्रेस ने बड़े धूमधाम से मनाया।सोनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायु के बर्थडे पार्टी की झलकियां शेयर कीं जिसमें खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। 

PunjabKesari

 

सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु के साथ दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं और कैप्शन में लिखा-'हैप्पी बर्थडे माय बेबी बॉय। तुम हमेशा इतने जिज्ञासु, दयालु, समझदार और प्यारे बने रहो। मुझे उम्मीद है कि तुम हमेशा ढेर सारे प्यार, संगीत और [कार] से घिरे रहो। मम्मा तुम्हें चांद से भी आगे और फिर वापिस तक प्यार करती है।'

PunjabKesari

तस्वीर में वायु का 'कार्स-थीम वाला बर्थडे पार्टी' दिख रही है जहां वह केक के साथ पोज देता नजर आया और सोनम उसके बगल में खड़ी थीं। दूसरी तस्वीर में वायु अपनी माँ सोनम की बाहों में दिखाई दिया।

PunjabKesari

हालांकि सोनम की मां सुनीता कपूर ने सेलिब्रेशन और डेकोरेशन की झलक और विस्तार से शेयर की। उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें से एक में वायु जमीन पर खेलता दिख रहा है जबकि पूरा कमरा गुब्बारों से सजा हुआ था।

PunjabKesari

बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 2018 में मुंबई में सितारों से सजी शादी रचाई थी। कपल ने अगस्त 2022 में वायु का स्वागत किया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News