दुबई में राज कपूर की पोती ने मचाया तहलका, 44 की उम्र में करीना ने दिखाया टोन्ड फिगर

Thursday, Dec 19, 2024-12:07 PM (IST)

मुंबई: पटौदी खानदान की बहू और सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। भले ही अब अकादारा एक्टिंग की दुनिया में कम एक्टिव रहती हो पहले की तरह एक के बाद एक हिट फिल्में ना दे रही हो मगर उनका फैशनेबल लुक दिल जीत ही लेता है।

PunjabKesari

साउदी अरब में लाइमलाइट बटोरने के बाद अब दुबई में हसीना के चर्चे हो रहे हैं। करीना ने दुबई में 'एटर्ना' हाई जूलरी कलेक्शन के इवेंट में शिरकत की। इवेंट की तस्वीरें सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर करीना कपूर की ही बात हो रही है। जूलरी से ज्यादा लोग हसीना के आउटफिट की बात कर रहे हैं। 

PunjabKesari

ड्रेप्ड सिल्हूट में डिजाइन अनामिका खन्ना के आउटफिट में प्लीट्स उभर कर आ रही है। हसीना कर्व्स को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है। स्ट्रैपलेस गाउन में डेकोलेटेज-फ्लॉन्टिंग नेकलाइन, बॉडीकॉन फिट, एंकल-लेंथ हेम और बैक स्लिट भी है। 

PunjabKesari

करीना कपूर के शोल्डर पर ड्रेप किया गया ब्रोकेड केप हसीना को एक शाही लुक दे रहा था। बेज-गोल्डन सिल्क में डिजाइन केप पर ओपन फ्रंट और कलरफुर फ्लोरल थ्रेड एम्ब्रॉयडरी है। 

PunjabKesari


पटौदी खानदान की बहू ने आउटफिट को बुल्गारी के हाई जूलरी सर्पेंटी नेकलेस के साथ पहना था। जो गुलाबी सोने से नाशपाती के आकार के स्पिनल, रूबेलाइट और 3 तरह के डायमंड से जड़ा हुआ था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स, अंगूठी और एम्बेलिश्ड स्ट्रैप्स वाले गोल्ड पी-टो स्टिलेटो पहने थे।

PunjabKesari


करीना ने बालों को स्लीक बन में बांधे थे।ग्लैम पिक्स के लिए करीना ने गुलाबी रंग की स्मोकी आंखें, मस्कारा-कोटेड लैशेज, फेदर ब्रो, ग्लॉसी पिंक लिप्स लगाया था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News