धमकियों के बीच दुबई के लिए रवाना हुए सलमान खान, एयरपोर्ट पर दिखा दबंग अंदाज

Friday, Dec 06, 2024-03:27 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्हें पिछले कुछ समय से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में एक अज्ञात शख्स ने सेट पर आकर सलमान को धमकी दी थी। इस पूरे मामले के बीच सलमान खान दुबई के लिए निकल पड़े हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। उनके साथ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे। वीडियो में सलमान खान हंसते हुए जीशान को गले लगाते हैं और फिर एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए दिखते हैं।

सलमान क्यों जा रहे हैं दुबई?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान दुबई अपने एक इवेंट के लिए जा रहे हैं। वह 7 दिसंबर 2024 को दुबई में होने वाले 'दा-बैंग द टूर - रिलोडेड' इवेंट में परफॉर्म करेंगे। यही कारण है कि वह दुबई रवाना हो रहे हैं।

हालांकि, सलमान को पिछले काफी समय से धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वह अपने काम से पीछे नहीं हटे हैं। सलमान खान पूरी सुरक्षा के साथ अपनी वर्क कमिटमेंट्स को निभा रहे हैं। वह अपने रियलिटी शो बिग बॉस 18 को भी होस्ट करने के लिए हर बार सेट पर पहुंचते हैं, और इन धमकियों के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

'दा-बैंग द टूर' इवेंट में ये स्टार्स भी होंगे शामिल

सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल, और आस्था गिल जैसे बड़े सितारे भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे। इन सभी स्टार्स का इवेंट में शानदार परफॉर्मेंस होगा।

View this post on Instagram

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

सलमान खान ने हाल ही में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस इवेंट की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, "दुबई 7 दिसंबर 2024 को होने वाले दा-बैंग द टूर – रिलोडेड के लिए तैयार हो जाओ!"

 

 


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News