न बिकिनी न मोनोकिनी...बीच किनारे करीना कपूर ने हॉल्टर नेक स्विम टॉप संग पहनी लुंगी, पटौदी खानदान की बहू को ताड़ते रह गए लोग
Friday, Jul 18, 2025-02:14 PM (IST)

मुंबई: पटौदी खानदान की बहू और एक्ट्रेस करीना कपूर खान बॉलीवुड की फैशन क्वीन है। एयरपोर्ट से लेकर रेड कार्पेट या फिर वेकेशन लुक..बेबो का स्टाइल हमेशा चर्चा में रहता है। एक्ट्रेस इन दिनों परिवार संग ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से उनके एक से बढ़कर एक स्टनिंग लुक्स सामने आ रहे हैं।
हाल ही में करीना ने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें करीना ने बीच फैशन को देसी ट्विस्ट देकर सबका ध्यान खींचा है।तस्वीरों में करीना ने येलो का हॉल्टर नेक स्विम टॉप पहना है जिसमें बैक टाई डिटेलिंग दी गई है।
इसके साथ उन्होंने जो स्कर्ट कैरी की है, वो असल में एक लुंगी स्कर्ट है।करीना की ये स्कर्ट बॉटल ग्रीन रंग की है, जिसमें व्हाइट और रेड कलर का धारियां बनी हैं।
करीना ने इस लुक को ब्लैक कैप और ब्लैक सनग्लासेस से स्टाइल किया। बिना मेकअप के लुक और खुले बालों में बेबो बिल्कुल फ्रेश और नेचुरल दिख रही थीं।स्वीरों को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'ग्रीस में लुंगी डांस किया...बहुत मजा आया। उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा जरूर ट्राई करें।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में नजर आई थीं।