SHOCKING! सैफ अली खान के बाद करीना कपूर पर भी हुआ था ''अटैक'',  6 महीने बाद एक्टर रोनित राॅय का खुलासा

Saturday, Jul 12, 2025-12:18 PM (IST)

मुंबई:  16 जनवरी, 2025 की रात सैफ अली खान पर रात ढाई बजे के करीब हमला हुआ था। वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। खून से लथपथ उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। और सर्जरी के बाद उनको घर लाया गया था।

PunjabKesari

सैफ अली खान  पर हुए इस हमले के बाद एक्टर रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ने उनको सुरक्षा देना शुरू कर दिया था। अब एक्टर ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सैफ के बाद बेबो यानी करीना कपूर पर भी हमला हुआ था।

PunjabKesari

सैफ जब अस्पताल में तब हुआ करीना पर अटैक

एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया कि सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वो घर लौट रहे थे तो मीडिया और भीड़ काफी ज्यादा थी। इसी दौरान जब करीना भी अस्पताल से निकलकर घर जा रही थीं तो उनकी कार पर हल्का अटैक हुआ। रोनित ने कहा, 'करीना कपूर की गाड़ी को हल्का धक्का मारा गया और कुछ लोग बहुत करीब आ गए थे। इस घटना से वो घबरा गई थीं और उन्होंने मुझसे सैफ को घर लाने के लिए कहा। मैं फिर सैफ को लेने गया और जब वो घर पहुंचे तब तक हमने सिक्योरिटी पूरी तरह से तैयार कर दी थी। साथ ही पुलिस का भी अच्छा सपोर्ट था।अब सब कुछ ठीक है।'

PunjabKesari

 

बता दें कि 16 जनवरी की सुबह एक हमलावर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुस आया था और उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के रास्ते से अंदर दाखिल हुआ। सैफ को उस दौरान 6 बार चाकू मारा गया जिसमें से दो वार उनकी रीढ़ की हड्डी के पास बेहद गंभीर थे।

काम की बात करें तो सैफ अली खान हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए थे। चर्चा है कि वो अब 17 साल बाद अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म 'हैवान' में नजर आ सकते हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News