SHOCKING! सैफ अली खान के बाद करीना कपूर पर भी हुआ था ''अटैक'', 6 महीने बाद एक्टर रोनित राॅय का खुलासा
Saturday, Jul 12, 2025-12:18 PM (IST)

मुंबई: 16 जनवरी, 2025 की रात सैफ अली खान पर रात ढाई बजे के करीब हमला हुआ था। वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। खून से लथपथ उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। और सर्जरी के बाद उनको घर लाया गया था।
सैफ अली खान पर हुए इस हमले के बाद एक्टर रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ने उनको सुरक्षा देना शुरू कर दिया था। अब एक्टर ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सैफ के बाद बेबो यानी करीना कपूर पर भी हमला हुआ था।
सैफ जब अस्पताल में तब हुआ करीना पर अटैक
एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया कि सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वो घर लौट रहे थे तो मीडिया और भीड़ काफी ज्यादा थी। इसी दौरान जब करीना भी अस्पताल से निकलकर घर जा रही थीं तो उनकी कार पर हल्का अटैक हुआ। रोनित ने कहा, 'करीना कपूर की गाड़ी को हल्का धक्का मारा गया और कुछ लोग बहुत करीब आ गए थे। इस घटना से वो घबरा गई थीं और उन्होंने मुझसे सैफ को घर लाने के लिए कहा। मैं फिर सैफ को लेने गया और जब वो घर पहुंचे तब तक हमने सिक्योरिटी पूरी तरह से तैयार कर दी थी। साथ ही पुलिस का भी अच्छा सपोर्ट था।अब सब कुछ ठीक है।'
बता दें कि 16 जनवरी की सुबह एक हमलावर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुस आया था और उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के रास्ते से अंदर दाखिल हुआ। सैफ को उस दौरान 6 बार चाकू मारा गया जिसमें से दो वार उनकी रीढ़ की हड्डी के पास बेहद गंभीर थे।
काम की बात करें तो सैफ अली खान हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए थे। चर्चा है कि वो अब 17 साल बाद अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म 'हैवान' में नजर आ सकते हैं।