हाईकोर्ट Saif Ali Khan को बड़ा झटका, हाथ से निकली पटौदी खानदान की 15000 करोड़ की प्रॉपर्टी

Saturday, Jul 05, 2025-10:53 AM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है।मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उनकी भोपाल में मौजूद पटौदी खानदान की प्रॉपर्टीज को 'एनिमी प्रॉपर्टी' करार दे दिया है। अदालत ने ट्रायल कोर्ट का 25 साल पुराना फैसला रिजेक्ट करते हुए मामले की सुनवाई फिर से किए जाने का आदेश दिया। दरअसल, भारत सरकार ने भोपाल स्थित उनकी कई पुश्तैनी संपत्तियों को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया जिसकी वजह से 15,000 करोड़ की संपत्ति पर उनका अधिकार अब संकट में पड़ गया है।

PunjabKesari

हाईकोर्ट ने कहा है कि सैफ अली खान की 15000 करोड़ की प्रॉपर्टी से जुड़े इस मामले की जांच शुरुआत से फिर से की जाए। इसके अलावा ट्रायल कोर्ट को आदेश दिया गया है कि एक साल के अंदर इसकी कार्यवाही पूरी की जाए।

PunjabKesari

क्या होती है शत्रु संपत्ति?

शत्रु संपत्ति में ऐसी संपत्तियों को रखा गया है जो उन लोगों की होती है जो पाकिस्तान चले गए हैं और भारत की नागरिकता छोड़ दी। 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद भारत सरकार ने 1968 में शत्रु संपत्ति अधिनियम बनाया जिसके तहत ऐसे प्रवासी नागरिकों की संपत्तियां कस्टोडियन ऑफ एनेमी प्रॉपर्टी नामक संस्था के अधीन आ गईं।

PunjabKesari

सैफ अली खान का क्या है मामला?

सैफ अली खान की मौसेरी नानी और भोपाल नवाब हमीदुल्लाह खान की बेटी अबिदा सुल्तान भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान चली गई थीं और वहां की नागरिकता ले ली थी जबकि उनकी बहन साजिदा सुल्तान भारत में ही रहीं और उन्हीं के वंश में सैफ अली खान आते हैं। 

PunjabKesari

वहीं एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट के तहत सरकार को बटवांरे के बाद पाकिस्तान चले गए लोगों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का हक देता है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद सैफ अली खान की भोपाल में मौजूद कई प्रॉपर्टीज अब सरकार के अधीन हो गई है। इनमें एक्टर के बचपन का घर फ्लैग स्टाफ हाउस, नूर-उस-सबा पैलेस, दार-उस-सलाम, हबीबी का बंगला, अहमदाबाद पैलेस और कोहेफिजा प्रॉपर्टी भी शामिल हैं।

वर्कफ्रंट पर सैफ अली खान आखिरी बार फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आए थे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। उनके पास अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की फिल्म 'हैवान' भी पाइपलाइन में है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News