KKK Film Festival में छाईं करीना कपूर, ब्लैक गोल्डन गाउन में दिखा ''द बकिंघम मर्डर्स'' एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार
Thursday, Sep 19, 2024-10:07 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'बेबो' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर पीवीआर में केकेके फिल्म फेस्टिवल मनाया गया और एक्ट्रेस ने इसके लिए जबरदस्त फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। फैंस बेबो की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
पीवीआर की तरफ से आयोजित किए फेस्टिवल में गलैमरस का तड़का लगाने के लिए करीना कपूर ने कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने हर अंदाज से सबका दिल जीतती नजर आईं।
लुक की बता करें तो इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक गोल्डन गाउन में बेहद ही सिजलिंग लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी पेयर की।
माथे पर ब्लैक बिंदी और स्मोकी आई मेकअप में बेबो खूबसूरत को चार-चांद लगा रहा है।
ओवरऑल लुक में करीना बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं और फैंस को इम्प्रेस करने में खूब कामयाब हो रही हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, करीना कपूर ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।ये फिल्म फ्लॉप रही लेकिन उनकी अगली फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' हिट हुई थी। इसके बाद उन्होंने बैक-टू-बैक कई फिल्में दी, जिनमें 'कभी खुशी कभी गम', 'ओमकारा', 'जब वी मेट', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'सिंघम अगेन', 'हीरोइन', '3 इडियट्स', 'क्रू', 'गोलमाल 3' जैसी फिल्में सुपरहिट साबित हुई। फिलहाल करीना का हालिया रिली हुई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में देखा गया है, जिसे दर्शकों के मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं।