Love In The Air: करीना का सैफ संग लिपलाॅक, दिनदहाड़े घर के बाहर यूं एक-दूजे के प्यार में डूबे दिखे ''सैफीना''
Monday, May 13, 2024-09:03 AM (IST)
मुंबई: करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के रॉयल और आईटी कपल हैं। दोनों एक दशक से अधिक समय से खुशी-खुशी शादीशुदा जीवन जी रहे हैं। कपल के दो बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है। फैंस इस कपल को प्यार से 'सैफीना' भी बुलाते हैं। शादी के कई साल बाद भी इस कपल को अक्सर एक-दूजे के प्यार में रंगे देखा जाता है। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया जिसमें सैफीना का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
सामने आए वीडियो में दोनों घर के बाहर लिपलाॅक करते दिख रहे हैं। दरअसल, सैफ अली खान और करीना कपूर खान इन दिनों अपने-अपने प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे हैं। ऐसे रविवार को इस कपल को घर के बाहर देखा गया।
दोनों अपनी बिल्डिंग से एक साथ गाड़ी की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। इस बीच सबका ध्यान दोनों ने तब खींचा जब दोनों ने लिप लॉक किया। दोनों की इस वीडियो ने सामने आते ही चारों तरफ तहलका मचा दिया है।
काम की बात करें तो करीना कपूर खान आखिरी बार फिल्म क्रू में नजर आई थीं। एक्ट्रेस जल्द ही मल्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी। सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था। इस फिल्म में अभिनेता ने रावण का किरदार निभाया था। इन दिनों सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा: पार्ट एक' में बिजी हैं।