फेमस एक्ट्रेस डायने कीटन के निधन से करीना कपूर को सदमा, बैक-टू-बैक पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि

Sunday, Oct 12, 2025-11:09 AM (IST)

मुंबई. 'द गॉडफादर', 'द फर्स्ट वाइव्स क्लब' और 'मार्विन्स रूम' जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस डायने कीटन अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 79 की उम्र में निधन हो गया। एक्ट्रेस के निधन की खबर सुन उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को भी डायने के निधन की खबर से बड़ा झटका लगा है और उन्होंने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

 
PunjabKesariPunjabKesari


करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बताया कि डायने कीटन की फिल्म 'द फर्स्ट वाइव्स क्लब' उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। करीना ने इसी फिल्म से उनकी एक तस्वीर भी शेयर की है। 

PunjabKesari

 इसके अलावा करीना को डायने की 'मार्विन्स रूम' मूवी भी काफी पसंद है, जिसका जिक्र उन्होंने इंस्टा स्टोरी में किया है।

PunjabKesari

करीना ने फिल्म 'एनी हॉल' से भी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें डायने ने वुडी एलन के साथ मुख्य भूमिका निभाई। 

 
डायने कीटन का निधन
डायने कीटन के निधन के निधन का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल था। वहीं, कीटन के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ी क्षति हुई है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News