''भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो'' करीना कपूर का फूटा गुस्सा, बच्चों की प्राइवेसी से जुड़ा है मामला
Tuesday, Jan 21, 2025-11:06 AM (IST)
मुंबई: कपूर और पटौदी परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर से गुजर रहा है। 15 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले के चलते सभी काफी परेशान है।एक घुसपैठिया कपल के घर में घुस आया और उसने 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। सैफ बच्चों और परिवार के सदस्यों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान घुसपैठिए ने उन पर छह बार चाकू से हमला किया। ये हमला इतना ज्यादा कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। सैफ को अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। इस बीच करीना कपूर का गुस्सा फूट गया है। इसकी वजह तैमूर और जेह से जुड़ा एक वीडियो है हालांकि बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
दरअसल, हाल ही में कई IG पेजों ने एक क्लिप डाली है जिसमें करीना कपूर और सैफ अली खान के घर दो टॉय कार ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कहा गया था कि वे टॉय कार कपल के बेटों तैमूर और जेह के लिए थे। इस मुश्किल समय में करीना को यह अच्छा नहीं लगा इसलिए उन्होंने गुस्से में अपना रिएक्शन दिया।
करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर वीडियो को शेयर किया और एक नोट लिखा हालांकि, करीना ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। उन्होंने लिखा था-'अब यह सब बंद करो। हिम्मत रखो। भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो।'
करीना ने दर्ज कराया था बयान
सैफ अली खान की स्थिति थोड़ी स्थिर होने के बाद करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया था। अपने बयान में करीना ने बताया कि घुसपैठिए ने कुछ नहीं चुराया जबकि सैफ जहांगीर को बचाना चाहते थे और हमलावर छोटे बच्चे की पहुंच पर था। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति ने अपने बच्चों और घर में मौजूद महिलाओं को बचाने की कोशिश की। करीना ने यह भी बताया कि वह डर गई थीं और फिर उनकी बहन करिश्मा उन्हें अपने घर ले गईं।
गौरतलब है कि सैफ अली खान को छह बार चाकू घोंपा गया, जिससे उन्हें छह घाव हो गए जिनमें से दो गंभीर थे। डॉक्टरों ने कहा था कि हमलावर ने सैफ पर हमला करने के लिए जिस चाकू का इस्तेमाल किया था उसका एक टुकड़ा टूटकर उनकी रीढ़ की हड्डी से थोड़ी दूर जा लगा सैफ के हाथों और गर्दन पर गहरे घाव थे जिनका प्लास्टिक सर्जरी टीम ने इलाज किया।