संडे रेस्ट में ननंद करीना कपूर और बेस्टी नेहा संग सोहा की मस्ती, No Makeup Look में दिखीं हसीनाएं

Monday, Apr 07, 2025-03:38 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'छोरी 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच एक्ट्रेस ने वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ फन टाइम स्पेंड किया जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने परफेक्ट संडे की झलक फैंस को दिखाई जिसमें वो दोस्तों और ननंद के साथ मस्ती करती दिखी।

PunjabKesari

सोहा की शेयर की गई ये तस्वीरें उनके आलीशान मुंबई हाउस की हैं। जहां एक्ट्रेस की भाभी करीना कपूर और उनकी बेस्टी नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेटी संग पहुंची।  तस्वीरों में सभी जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दिए। सभी ने एकसाथ लंच किया और फिर ढेर सारी फोटो भी क्लिक की। 

PunjabKesari

 एक फोटो में सोहा के पति कुणाल खेमू एक्टर अंगद बेटी संग पोज देते दिखे जिसमें उन्होंने अपने फेस पर तौलिया ओढ़कर अपनी वाइफ की फिल्म 'छोरी 2' को प्रमोट किया।

PunjabKesari


इनमें से एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी बेटी इनाया खेमू के साथ भी नजर आई। तस्वीर में दोनों चेस खेलती हुई दिखाई दे रही हैं। सोहा ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'संडे रेस्ट'। इसके साथ ही उन्होंने एक रेड हार्ट वाली इमोजी भी बनाई।

PunjabKesari


बात करें सोहा अली खान और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'छोरी 2' की इसी महीने यानि 11 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।


 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News