रणदीप हुड्डा का फूटा गुस्सा, ''केसरी'' के मेकर्स पर लगाए आरोप, बोले- 35-40% हिस्सा शूट हो चुका था
Wednesday, Apr 16, 2025-06:52 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने न सिर्फ फिल्म 'जाट' के बारे में खुलकर बात की, बल्कि पहली बार उस अधूरे प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया, जो उनके दिल के बेहद करीब था- 'बैटल ऑफ सारागढ़ी'।
'जाट' फिल्म है दिल के करीब
पॉडकास्ट की शुरुआत में रणदीप से जब पूछा गया कि 'जाट' फिल्म उनके लिए कितनी खास है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि मेरे दिल का एक हिस्सा है। इसमें मैंने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया है। ये मेरे अपने समुदाय और इतिहास को दुनिया के सामने लाने की कोशिश है।'
'बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर बात करते हुए भावुक हुए रणदीप
बातचीत के दौरान जब चर्चा 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' फिल्म पर पहुंची, तो रणदीप की आंखें नम हो गईं। उन्होंने बताया, 'मैंने इस फिल्म के लिए अपने तीन साल दिए थे। सिख सैनिक की भूमिका निभाने के लिए बाल नहीं कटवाए थे, पूरी तरह से उस किरदार में डूब गया था। लेकिन जब फिल्म बीच में ही बंद हो गई, तो दिल टूट गया।'
40% फिल्म हो चुकी थी शूट
रणदीप ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म का लगभग 35-40% हिस्सा शूट हो चुका था। 'हमने रिसर्च, ट्रेनिंग, स्क्रिप्ट और शूटिंग – हर चीज पर मेहनत की थी। इतिहास को सही तरीके से दिखाने का सपना था, लेकिन प्रोड्यूसर और स्टूडियो की प्राथमिकताएं बदल गईं और फिर ‘केसरी’ रिलीज़ हो गई', उन्होंने बताया।
अगर मैं होता तो वो फिल्म ना करता, अक्षय कुमार पर कसा तंज
पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अक्षय कुमार या 'केसरी' फिल्म से कोई शिकायत है, तो रणदीप ने कहा, 'देखिए, अगर मुझे पता होता कि कोई पहले से इतने साल मेहनत कर रहा है, तो शायद मैं वो फिल्म न करता। इंडस्ट्री में हमें एक-दूसरे की मेहनत का सम्मान करना चाहिए। मैंने अब तक सोशल मीडिया पर कुछ नहीं कहा, लेकिन जब आपने पूछा तो सच बता रहा हूं।'
रणदीप की ईमानदारी ने जीता लोगों का दिल
इस इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैन्स और आम दर्शक रणदीप की ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा, 'रणदीप एक सच्चे कलाकार हैं, जो केवल एक्टिंग नहीं करते, बल्कि हर रोल को आत्मा से जीते हैं।'
'जाट' में रणदीप लाएंगे भूले-बिसरे इतिहास को सामने
रणदीप ने आगे बताया कि उनकी फिल्म 'जाट' में इतिहास के उन पहलुओं को दिखाया गया है, जिन्हें आज की पीढ़ी नहीं जानती। 'हमारा इतिहास केवल मुगलों और अंग्रेजों तक सीमित नहीं है। जाट, राजपूत, मराठा और कई अन्य समुदायों ने भी बहुत बलिदान दिए हैं। मेरी कोशिश है कि लोग अपने असली नायकों को पहचानें', उन्होंने कहा।