दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर Mr Beast के फैन हैं शिल्पा से लेकर सैफ-करीना, मुलाकात के लिए लगाई लाइन
Monday, Nov 11, 2024-11:18 AM (IST)
मुंबई: दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट इस समय इंडिया में हैं। बीते दिनों ही यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया था। संडे को जब दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट भारत पहुचे तो उनसे मिलने के लिए बॉलीवुड स्टार्स भी उमड़ पड़े।
दरअसल ,मिस्टर बीस्ट अपने चॉकलेट ब्रांड फीस्टेबल को लॉन्च करने के मकसद से इंडिया आए हैं। इसी का इवेंट मुंबई में होस्ट किया गया था जिसमें कई बी टाउन सेलेब्स ने शिरकत की थी। शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान संग मिस्टर बीस्ट से मिलने के लिए उनके इवेंट में पहुंची थीं।
शिल्पा और उनके बेटे ने इस दौरान मिस्टर बीस्ट संग तस्वीरें भी क्लिक कराईं। इवेंट में शिल्पा व्हाइट कलर की लॉन्ग ड्रेंस में पहुंची थीं। वहीं उनके बेटे वियान ब्लू हुडी और डेनिम में डैशिंग लग रहे थे। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन लिखा- "ब्यूटी एंड मिस्टर बीस्ट विद लिटिल बीस्ट।"
सैफ अली खान और करीना कपूर भी अपने दोनों बेटो तैमूर और जेह संग मिस्टर बीस्ट के इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान करीना और सैफ ब्लैक में ट्विंनिंग करते हुए नजर आए।
मिस्टर बीस्ट से मिलने के लिए जेनेलिया डिसूजा और मलाइका अरोड़ा भी पहुंची थीं।दोनों एक्ट्रेसेस इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आईं।
जेनेलिया और उनके दोनों बेटों ने भी मिस्टर बीस्ट संग पोज दिए।