सारा और इब्राहिम ने खास अंदाज में मनाया पापा सैफ अली खान का बर्थडे, पत्नी करीना भी सेलिब्रेशन में आईं नजर

Friday, Aug 16, 2024-04:55 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के नवाब यानी एक्टर सैफ अली खान का आज बर्थडे है। 16 अगस्त को एक्टर अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं इस बर्थडे को सैफ अपनी दो बच्चों और बीवी संग सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। सेलिब्रेशन की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari


तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान, बेटे इब्राहिम अली खान और पत्नी करीना कपूर संग बर्थडे मना रहे हैं। बीवी और बच्चों में घिरे वह नाइफ से केक काट रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान सैफ व्हाइट टी शर्ट और डेनिम पैंट में काफी डैशिंग लग रहे हैं और सारा क्रॉप टॉप, जींस में हॉट लग रही हैं।

PunjabKesari

 

वहीं करीना डेनिम आउटफिट में कैजुअल दिख रही हैं। सभी तालियां बजाकर एक्टर का बर्थडे मनाते दिख रहे हैं। फैंस भी इन तस्वीरों को लाइक करते हुए सैफ की जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं।



 सैफ अली खान के काम की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। 30 साल के लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘आरजू’, ‘कच्चे धागे’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘हम तुम’, ‘लव आज कल’, ‘ओमकारा’, ‘गो गोआ गॉन’, ‘कल हो न हो’, ‘परणीता’, ‘रेस’, ‘टशन’ और ‘तान्हाजी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News