बर्फीले शहर में पति सैफ की बाहों में बाहें डाल करीना ने दिए रोमांटिक पोज, सिलवर प्लीटेड ड्रेस पहन खूब इतराती दिखीं बेबो

Tuesday, Jan 07, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर अली खान और जेह के साथ न्यू ईयर 2025 का जश्न स्विट्जरलैंड में मनाया, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। करीना ने दो दिन पहले अपने फैंस से वादा किया था कि वह जल्दी ही अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक दिखाएंगी और अब उन्होंने अपने वादे मुताबिक फैंस के साथ नए साल के जश्न की नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर दी हैं। फैंस सैफ-करीना की इन खूबसूरत तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
 Preview


 
करीना ने सोमवार को अपनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करीना बर्फीले शहर में पति संग खूबसूरत प्यार के पल संजोती नजर आ रही हैं।

Preview

 

वह सिलवर स्लीवलेस प्लीटेड ड्रेस में बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन फ्रिंज के साथ ब्लैक क्लच, रेड पंप्स, प्यारा सा नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को और भी शानदार बना रहा है।

Preview

 

 वहीं, सैफ अली खान ब्लैक टक्सीडो में काफी डैशिंग लग रहे हैं।

Preview

 

पहली तस्वीर में करीना और सैफ एक एंटरेंस पर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके छोटे बेटे जेह भी साथ में हैं। जेह काले और सफेद स्नीकर्स के साथ ब्लैक फॉर्मल सूट में बहुत प्यारे लग रहे हैं।

Preview

 

कुछ और तस्वीरों में करीना और जेह बर्फ से ढकी जगह पर हाथों में हाथ डाले पोज दे रहे हैं। इन फोटोज में करीना बहुत खुश और एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं।  

 Preview


वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से की थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था। हालांकि फिल्म ज्यादा सफल नहीं हुई, लेकिन करीना की एक्टिंग को सराहा गया। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जैसे कभी खुशी कभी गम (2001), तुम से अच्छा कौन है (2002), चमेली (2004), जब वी मेट (2007), थ्री इडियट्स (2009), और टशन (2009)। उनकी फिल्म कभी खुशी कभी गम में उनकी भूमिका, "पू", को आज भी याद किया जाता है।

Preview

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News