OTT पर रिलीज हुई कार्तिक-कियारा की ‘Satyaprem ki katha’, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर ले सकेंगे फिल्म का मजा
Thursday, Aug 24, 2023-12:51 PM (IST)
मुंबई। कार्तिक आर्यन और कियारा अडवानी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म बड़े पर्दे पर 29 जून 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला और इसके साथ ही ‘सत्यप्रेम की कथा’ एक सुपरहिट साबित हुई। अब जो लोग थिएटर मे फिल्म का लुफ्त नहीं उठा पाए उनके लिए यह एक गुड न्यूज है।
100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी ‘सत्यप्रेम की कथा’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। 24 अगस्त 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो ने यह बड़ी खबर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। फिल्म कॉमेडी, रोमांस, एंटरटेनमेंट और एक खास मैसेज के साथ बनाई गई है।
‘भूल भुलैया 2’ में पहली बार एक साथ नजर आए कार्तिक और कियारा की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया, जिसके बाद दोनों को ‘सत्यप्रेम की कथा’ में फिर एक बार एक साथ स्कीन शेयर करते देख फैंस के होश उड़ गए। अब कार्तिक-कियारा की जोड़ी भी बॉलीवुड के बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल्स में शामिल हो गई है।