माथे पर चंदन..हाथ में हार...''भूल भुलैया 3'' की सक्सेस के बीच वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन,दशाश्वमेध घाट पर की गंगा आरती

Wednesday, Nov 06, 2024-08:25 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हुई जिसका बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' से क्लैश था।  दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही हैं। वहीं कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' अपनी रिलीज से लेकर अब तक में करीब 124 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी बीच कार्तिक मंगलवार की शाम वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया।देखिए तस्वीरें....

PunjabKesari

 

कार्तिक आर्यन भूषण कुमार के साथ वाराणसी पहुंचे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए। तस्वीरों में कार्तिक आर्यन वाराणसी के घाट पर पूरी तरह से गंगा मैया की भक्ति में लीन दिखे।

PunjabKesari

उन्होंने माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है। कुछ तस्वीरों में वह हाथों में फूलों की माला लिए भी नजर आ रहे थे। कार्तिक एकदम सिंपल लुक में नजर आ रहे है।

PunjabKesari

उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ बेज पेंट पहनी है।  घाट पर मौजूद पंडित जी कार्तिक आर्यन समेत अन्य से पूजन की विधियां करवाते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर घाट पर बैठे हुए गंगा आरती में लीन दिखाई दे रहे हैं। भीड़ से बचने के लिए पुलिस की सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम किया गया है।

PunjabKesari

बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया' की तो इसमें एक्टर के अलावा माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स भी हैं।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News