कार्तिक आर्यन ने की माय मेलबर्न की तारीफ, कहा उनकी पसंदीदा निर्देशक कबीर खान की सेतारा है

Tuesday, Mar 11, 2025-11:36 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने बहुप्रतीक्षित एंथोलॉजी फिल्म माय मेलबर्न की जमकर तारीफ की। उन्होंने फिल्म की शानदार कहानी और दमदार प्रस्तुति से प्रभावित होकर कहा कि यह एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव है।  

अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, "मुझे यह फिल्म देखकर बहुत अच्छा लगा। यह एक प्रेरणादायक फिल्म है, जो समावेशिता और विविधता के बारे में बात करती है। फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती है। खास तौर पर कबीर सर की फिल्म सेतारा मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आई। इसमें शानदार अभिनय देखने को मिला और मैं पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”

चार बेहतरीन भारतीय निर्देशकों द्वारा बनाई गई माय मेलबर्न में चार अलग-अलग कहानियाँ शामिल हैं:  

- कबीर खान की सेतारा – एक 15 वर्षीय अफगान लड़की की कहानी, जो तालिबान से बचकर क्रिकेट के ज़रिए मेलबर्न में नई जिंदगी अपनाने की कोशिश करती है।  
- इम्तियाज अली और आरिफ अली की जूल्स – एक दिल छू लेने वाली कहानी जो अंतर-सांस्कृतिक दोस्ती और व्यक्तिगत पहचान को दर्शाती है।  
- रीमा दास की एम्मा – एक ऐसी कहानी जो स्वयं की खोज और बहुसांस्कृतिक समाज में अपनी पहचान को तलाशने की यात्रा दिखाती है।  
- ओनिर की नंदिनी – विदेश में रिश्तों और सपनों के बीच संतुलन बनाने की गहरी और भावनात्मक कहानी।  

प्रवासन, पहचान और इंसानी जज़्बे जैसे विषयों को लेकर बनी यह एंथोलॉजी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिभाओं का अनोखा संगम पेश करती है।  

भारत में यह फिल्म 14 मार्च 2024 को रिलीज़ होने वाली है, जो दर्शकों को एक भावनात्मक और विचारशील सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News