हल्दी के बाद कैटरीना ने दोस्त की मेहंदी में जमाया रंग,फंक्शन में एक्ट्रेस पर भारी पड़ी कबीर खान की 17 साल की बेटी
Friday, Mar 07, 2025-02:25 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ लगातार खबरों में बनी हुईं हैं। पहले तो कैटरीना सासू मां संग महाकुंभ में डुबकी लगाकर और पूजा-अर्चना करके लाइमलाइट में थीं। वहीं अब एक्ट्रेस ने दोस्त की शादी में 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर परफॉर्म कर हर किसी का दिल जीत लिया।
इन सबके बीच कैटरीना का दोस्त की शादी से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह मिनी माथुर-कबीर खान की बेटी संग डांस कर रही हैं। वीडियो में कैटरीना करिश्मा कोहली की मेहंदी सेरेमनी में 2011 में आई 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के गाने 'सूजर की बाहों में' कबीर खान की बेटी सायर के साथ थिरक रही हैं। दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में कमाल की लग रही थीं और सभी स्टेप्स साथ-साथ कर रही थीं।
इसके पहले कैटरीना कैफ का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मिनी माथुर समेत अन्य दोस्तों के साथ 'ससुराल गेंदा फूल' पर थिरकती हुई दिखाई दे रही थीं जिसे देखकर लोगों ने उन्हें परफेक्ट बहू कहा था।
कैटरीना कैफ दोस्त करिश्मा कोहली के प्री-वेडिंग फंक्शन में 5 मार्च 2025 को वह विक्की कौशल, सनी कौशल, शरवरी वाघ, कबीर खान, मिनी माथुर जैसी हस्तियों के साथ पहुंची थीं। जहां उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगाया है।
काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था। अब वह अक्षय कुमार के साथ 'नमस्ते लंदन' में दिखाई देंगी जो कि री-रिलीज हो रही है। आप 14 मार्च को होली के मौके पर थिएटर्स में दोबारा देख सकेंगे।