मुंबई में Coldplay Concert के दौरान फैंस को देखकर कार्तिक आर्यन ने हिलाया हाथ, वीडियो वायरल

Friday, Jan 24, 2025-12:56 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में कार्तिक आर्यन को मुंबई में Coldplay के कॉन्सर्ट में देखा गया। कॉन्सर्ट की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें कार्तिक अपने फैंस को हाथ हिलाकर दिखाते हैं और शो के शुरू होने का इंतजार करते हुए अपनी टीम के अन्य मेंबर्स से बातें कर रहे होते हैं।

एक फैन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने दोस्तों को कार्तिक को देखने के लिए कहता है। अचानक कार्तिक ने उन्हें देखा और उनके पास आकर हाथ हिलाया। इसके बाद फैंस खुशी से चिल्लाने लगे। फैंस ने कार्तिक की पोस्ट पर दिल और आग वाले इमोजी भी भेजे। कार्तिक और उनकी बहन डॉ. कृतिका तिवारी भी DY Patil स्टेडियम में आयोजित Coldplay के Music of the Spheres World Tour कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे।

View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)

कॉन्सर्ट से कुछ दिन पहले, 11 जनवरी 2025 को, कार्तिक ने DY Patil कॉलेज में अपनी कॉन्केवेशन सेरेमनी में हिस्सा लिया, जहां उन्हें इंजीनियरिंग डिग्री मिली, जो उन्हें एक दशक के बाद मिली। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'बैकबेंच से लेकर अब स्टेज पर खड़ा होकर कॉन्केवेशन में आना – कितना शानदार सफर रहा। DY Patil यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने और अब मेरी डिग्री दी है (जो आखिरकार एक दशक बाद मिली)!' उन्होंने इस मौके पर विजय पाटिल, अपने टीचर्स और स्टूडेंट्स को उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

काम की बात करें तो, कार्तिक हाल ही में भूल भूलैया 3 में नजर आए थे, जो नवंबर 2024 में रिलीज हुई थी। वह फिलहाल अनुराग बसु की आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें त्रिप्ति डिमरी उनके साथ नजर आएंगी। इसके अलावा, वह 'Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri' नामक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसका निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं और यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें कार्तिक के साथ शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में होंगी।

कार्तिक की यात्रा बहुत प्रेरणादायक है। वह ग्वालियर के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट से लेकर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में से एक बन चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई कनेक्शन नहीं था, फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। मुंबई में 12 रूममेट्स के साथ एक अपार्टमेंट में रहते हुए उन्होंने अपने सपने को पूरा किया, जो यह साबित करता है कि मेहनत और संघर्ष से सफलता मिल सकती है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News