लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत, सांस की दिक्कत के बाद आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Thursday, Jan 23, 2025-10:37 AM (IST)

मुंबई. 'सवार लूं' और 'मोह मोह के धागे' जैसे हिट गाने देने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है। सिंगर की एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह हॉस्पिटल में एडमिट है, जहां वह डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं।

PunjabKesari

 

जानकारी के मुताबिक, मोनाली ठाकुर हाल ही में दिनहाटा महोत्सव में परफॉर्म कर रही थीं, तभी अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि मोनाली की कंडीशन काफी खराब हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी परफॉर्मेंस रोक दी। तबीयत बिगड़ने के बाद मोनाली को दिनहाटा सब-डिस्ट्रिक्स अस्पताल ले जाया गया। उनकी टीम ने फौरन मेडिकल हेल्प मांगी और कुछ ही मिनटों में, एक एम्बुलेंस आ गई और सिंगर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।


मोनाली ठाकुर फिलहाल कूचबिहार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News