''दोस्ताना 2'' से कार्तिक के बाहर होने पर बोलीं पूजा बेदी-''इसे नेपोटिज्म का नाम देना गलत मेरी खुद की बेटी ने झेले हैं कई रिजेक्शन''
Monday, May 10, 2021-12:12 PM (IST)
मुंबई: डायरेक्टर करण जौहर ने 1 महीने पहले ही फिल्म 'दोस्ताना 2' से एक्टर कार्तिक आर्यन को बाहर का रास्ता दिखाया था। जब के करण ने कार्तिक को अचानक फिल्म से बाहर किया तब से ही इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का मुद्दा गर्मा गया। लोगों का मानना है कि कार्तिक के स्टार किड न होने की वजह से उनक साथ किया गया।
इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि करण कार्तिक को अलगा सुशांत सिंह राजपूत बना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्तिक भी सुशांत की तरह अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।
इसी बीच एक्ट्रेस पूजा बेदी ने कार्तिक के फिल्म से बाहर हो जाने के बाद इस पर रिएक्ट किया है और अपनी बात रखी। पूजा बेदी ने कहा है कि हर किसी के लिए मौके बराबर हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भी मसाबा मसाबा के लिए ऑडीशन किया गया था लेकिन लोग वैसे लोगों से ईर्ष्या करते हैं जिनके पास कुछ खास तरह के विशेषाधिकार हैं। पूजा बेदी ने आगे कहा-'अगर किसी एक्टर का बच्चा उसी इंडस्ट्री में काम करना चाहता है तो इस पर नेपोटिज्म का आरोप लगाना गलत है। '
पूजा ने कहा-'प्रीति जिंटा, सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित जैसे कई स्टार्स हैं जो बिना बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में आए थे और अब एक आइकॉन बन गए हैं। हमारे पास कई ऐसे लोग भी हैं जो इंडस्ट्री का हिस्सा थे लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाया। कुमार गौरव ने ने एक शानदार लव स्टोरी के साथ डेब्यू किया था लेकिन उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया।'
अपनी बात जारी रखते हुए पूजा ने कहा-मेरी बेटी अलाया एफ को भी कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्हें सैफ अली खान और तब्बू के साथ 'जवानी जानेमन' में काम करने का मौका मिला था। बता दें अलाया ने बॉलीवुड में फिल्म 'जवानी जानेमन' से कदम रखा है. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। अलाया को फिल्मफेयर अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।