Divorce: पति हर्ष सिमोर से कानूनी तौर पर अलग हुईं ''कसौटी ज़िंदगी की 2'' फेम सोन्या अयोध्या, 6 साल बाद टूटा रिश्ता

Sunday, May 04, 2025-01:31 PM (IST)

मुंबई: एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी की 2' में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या इस वक्त अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते एक साल से उनके पति संग रिश्ते में खटास की खबरें सामने आ रही थीं। अब यह पुष्टि हो गई है कि वह पति हर्ष सिमोर से कानूनी रूप अलग हो गई हैं। उनका तलाक हो गया। 

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोन्या और हर्ष के बीच तलाक की प्रक्रिया अप्रैल 2025 में पूरी हुई। हालांकि इस विषय पर सोन्या की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह स्पष्ट है कि दोनों ने अब अपनी-अपनी राहें अलग कर ली है।
  
2019 में रचाई थी डेस्टिनेशन वेडिंग
सोन्या अयोध्या और हर्ष सिमोर ने 12 दिसंबर 2019 को डेस्टिनेशन वेडिंग के जरिए शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर उस समय खूब वायरल हुई थीं। अब लगभग 6 साल बाद दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है।

PunjabKesari


तलाक की वजह नहीं आई सामने
जहां तलाक की खबरें अब सार्वजनिक हो चुकी हैं, वहीं अभी तक इस अलगाव के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। सोन्या ने इस संबंध में कोई सीधा बयान नहीं दिया है।

PunjabKesari

 

हालांकि पिछले साल उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कयास लगाए गए थे कि उनकी वैवाहिक ज़िंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से हर्ष के साथ सभी तस्वीरें हटा दी थीं और दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News