IIFA 2025: गोल्डन बार्बी गर्ल बन कैटरीना ने लूटी लाइमलाइट, अवॉर्ड नाइट करीना-नोरा ने भी बिखेरा हुस्न का जलवा

Monday, Mar 10, 2025-11:38 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के शानदार अवॉर्ड शो IIFA का आयोजन इस बार भारत में किया गया। 8 और9 मार्च को जयपुर में हुए इस इवेंट में बॉलीवुड के स्टार्स ने शिरकत की। करीना कपूर, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, कृति सेनन से लेकर नोरा फतेही तक शानदार लुक में नजर आए। उनकी तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल है।

PunjabKesari

 

कैटरीना कैफ

IIFA में शामिल होने पहुंचीं कैटरीना कैफ ने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली। इस दौरान एक्ट्रेस गोल्डन गर्ल लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं। कैटरीना ने गोल्डन कलर का फिश कट गाउन पेयर किया था जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था। 

PunjabKesari

करीना कपूर 

सिल्वर कलर के ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन में करीना कपूर की हसीन दिख रही थीं। मैचिंग नेकल्स और ब्रेसलेट के साथ बेबो ने अपना लुक पूरा किया था। वहीं खुले बालों के साथ इस लुक में वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। करीना कपूर तो जैसे अवॉर्ड नाइट की जान रहीं। 

PunjabKesari

 नोरा फतेही

मरून कलर का वेलवेट बॉडीकॉन पहने नोरा फतेही ने कहर ढाया।इसके साथ उन्होंने सिल्वर नेकलेस पहना था जो उनकी ड्रेस के साथ काफी जच रहा था। 

PunjabKesari

नुसरत भरूचा  

नुसरत भरूचा हाई स्लिट स्कर्ट के साथ स्लीव्लेस टॉप पहने स्पॉट हुईं।स्मोकी आई मेकअप और स्लीक बन के साथ प्यारी लगी। 

PunjabKesari

 

माधुरी दीक्षित

रेड कलर के इस डीपनेक बॉडीकॉन में माधुरी दीक्षित कहर ढा रही थीं।

PunjabKesari

कृति सेनन 

 व्हाइट एंड गोल्डन आउटफिट में कृति सेनन अप्सरा लगीं। बंधी हुई चोटी और गोल्डन जूलरी उन्हें साउथ इंडियन लुक दे रही थी।

PunjabKesari

रेखा

दिग्गज एक्ट्रेस रेखा गोल्डन साड़ी, हैवी जूलरी, बालों में गजरा और मांग में सिंदूर लगाए बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News