2025 मेट गाला में हुस्न का जलवा बिखेरने से पहले न्यूयाॅर्क की सड़कों पर छाईं प्रियंका, को-ऑर्ड सेट में लगी Beautiful

Monday, May 05, 2025-08:38 AM (IST)

न्यूयाॅर्क: फैशन शो मेट गाला आज यानि 5 मई को शुरू होगा। ऐसे में  फैशन के सबसे बड़े इवेंट के लिए मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट अपना रेड कार्पेट बिछाएगा और इस बार चैरिटी कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल होंगे। दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अपना डेब्यू करेंगे। वहीं 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा पाँचवीं बार रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेंगी। ऐसे में कई स्टार्स न्यूयाॅर्क पहुंच गए हैं।

PunjabKesari

वहीं प्रियंका भी मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2025 में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोमवार 5 मई को होने वाले फैशन इवेंट से पहले 42 की एक्ट्रेस  को रविवार की सुबह न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर देखा गया। को-ऑर्ड सेट पहने, प्रियंका बेहद कूल और सहज रूप से स्टाइलिश दिख रही थीं। जबकि हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि वह मेट रेड कार्पेट पर क्या पहनती हैं। आइए डालते हैं प्रियंका की स्पाॅटिंग लुक पर एक नजर..

PunjabKesari

इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि प्रियंका का स्टाइल मंत्र सरल है इसे आरामदायक और ट्रेंडी रखें। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। लेटेस्ट तस्वीरों में प्रियंका ब्राउन को-ऑर्ड सेट में कूल दिखीं।  रिच सैटिन फैब्रिक से तैयार इस आउटफिट में बटन डिटेलिंग और कॉलर वाली नेकलाइन के साथ फुल-स्लीव शर्ट थी।  को-ऑर्ड सेट के कुर्ते के बटन खोल पीसी ब्रालेट फ्लाॅन्ट कर रही थी। इस परफेक्ट कोऑर्डिनेटेड मोमेंट के लिए पीसी ने मैचिंग शॉर्ट्स के साथ लुक को पूरा किया।

PunjabKesari

एक्सेसरीज़ के मामले में प्रियंका ने अपने लुक को ब्लैक-रिम्ड ओवरसाइज़्ड ट्रांसपेरेंट सनग्लासेस, गोल्ड हूप इयररिंग्स, स्टैक्ड गोल्ड पेंडेंट नेकलेस, स्लीक शोल्डर बैग और स्टाइलिश सफ़ेद लोफ़र ​​शूज़ की एक जोड़ी के साथ स्टाइल किया।  

PunjabKesari

उनके मेकअप लुक में न्यूड आईशैडो, मस्कारा-कोटेड लैशेज, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश्ड चीक्स और सॉफ्ट पीच लिपस्टिक शामिल थी। अपने सुडौल बालों को साइड पार्टिंग में खुला छोड़कर उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से पूरा किया।

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा से पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। शाहरुख खान हाल ही में न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखे गए थे जिसके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News