एक-दूजे की मजबूत पिल्लर हैं कैटरीना और उनकी बहनें, Women''s Day पर सिस्टर्स संग तस्वीर शेयर कर बोलीं-''एक परिवार में ढेर सारी महिलाएं''

Tuesday, Mar 08, 2022-01:30 PM (IST)

मुंबई: 8 मार्च को पूरे विश्व में इंटरनेशनल वुमन्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। महिला दिवस के नाम से ही जाहिर है कि ये दिन महिलाओं को समर्पित है।इस दिन सभी अपनी जिंदगी से जुड़ी प्रेरणादायक महिलाओं को अपने तरीके से शुक्रिया कहते हैं। बी-टाउन के स्टार्स भी अपनी लाइफ की प्रेरणादायक महिलाओं के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया।

PunjabKesari

वहीं बाॅलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी इस खास दिन पर अपनी जिंदगी में मायने रखने वाली महिलाओं के नाम पोस्ट लिखा।

PunjabKesari

कैटरीना ने अपनी बहनों स्टेफनले कैफ, क्रिस्टीन, नताशा,मेलिसा, सोनिया और इसाबेल की तस्वीर शेयर की।

PunjabKesari

शेयर की इस तस्वीर में कैटरीना और उनकी सभी बहनें कैमरे की तरफ पीठ किए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने लिखा-'एक परिवार में ढेर सारी महिलाएं ️#महिला दिवस #बहनें।' कैटरीना की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो कैटरीना जल्द ही सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3', 'भूत पुलिस', 'जी ले जरा' और विजय सेतुपति के साथ मैरी क्रिसमिस में दिखेंगी। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News