बाहों में बाहें डाले हसीन वादियों में खोए विक्की-कैटरीना, समंदर किनारे सुकून के पल बिता रहा है कपल
Saturday, Dec 28, 2024-12:33 PM (IST)
मुंबई: हर कोई इस समय सेलिब्रेशन के मूड में हैं। चंद दिनों में नया साल आने वाला है ऐसे में हर कोई मस्ती करने और आराम करने के मूड में है। यह बात हमारे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पर तो लागू होती है। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज छुट्टी पर हैं और अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हैं।
करीना कपूर खान, सैफ अली खान और कई अन्य लोग छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। इस लिस्ट में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का भी नाम शामिल है जो इस समय लंदन में वेकेशन मना रहे हैं। लंदन में ही कपल ने क्रिसमस 2024 सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीरें कैटरीना ने इंस्टा पर शेयर की थी।
वहीं अब विक्की कौशल ने एक और तस्वीर शेयर की है जो पूरी तरह से कपल गोल्स है। सामने आई तस्वीर में विक्की कैटरीना समंदर किनारे सुकून के पल बिता रहे हैं। कैटरीना विक्की को पीछे से पकड़े हुए नजर आ रही हैं और दोनों साथ में पोज दे रहे हैं। विक्की ने पोस्ट को कैप्शन दिया है- पॉज। फैंस कपल की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अपनी फिल्म 'छावा' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं।