जब वरुण धवन की बाहों में ड्राइवर ने तोड़ा दम, पूरी तरह बदल गए थे एक्टर, बोले-''मैंने महाभारत और रामायण पढ़ना शुरू कर..

Monday, Dec 23, 2024-06:07 PM (IST)

मुंबई. एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म क्रिस्मस के मौके यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच हाल ही में वरुण धवन ने एक पॉडकास्ट में अपने मुश्किलभरे दौर के बारे में बात की।


रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत में वरुण धवन ने बताया कि लंबे समय तक में बबल में रह रहा था। 35 से पहले वाला और इसके बाद वाला वरुण धवन अलग अलग है।' 

PunjabKesari


आंसू रोकते हुए वरुण ने कहा- 'मैं खुद को आदर्शवादी तरीके से देखता था कि मैं हीरो हूं, लेकिन उस दिन मैं फेल हो गया।'

वरुण ने कहा, 'मैं मनोज से बहुत क्लोज था। वो सालों तक मेरे ड्राइवर थे। हम जब काम कर रहे थे तो अचानक से उनकी डेथ हो गई। मैंने CPR दिया। हम उन्हें लीलावती हॉस्पिटल लेकर गए। मुझे लगा था कि हम किसी की जान बचा लेंगे, लेकिन उन्होंने मेरी बाहों में दम तोड़ दिया। उनकी ऐसे अचानक से डेथ ने मुझे पूरी तरह बदल दिया।' 

वरुण ने आगे बताया कि मनोज की डेथ ने पर्सनली और प्रोफेशनली उन्हें बदल दिया। उन्होंने कहा, 'अगर आप देखें तो मेरा काम भी कम हो गया। मेरी 2 साल बाद फिल्म रिलीज हो रही है। बेबी जॉन 2 साल बाद आ रही है। इसने मुझे बहुत हिट किया था। मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी में आपको आगे बढ़ना होगा। ये हादसे आपको हिला सकते हैं लेकिन आप इससे रुक नहीं सकते हैं। मैंने भगवत गीता, महाभारत और रामायण पढ़ना शुरू किया। मेरे दिमाग में बहुत सवाल थे।' 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News