Pics: नन्हीं दुआ को गोद में लेकर पैपराजी से मिलवाने आईं दीपिका, रणवीर की बाहों में दिखा न्यू मॉम का नूर
Tuesday, Dec 24, 2024-11:48 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी साल प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं। कपल ने अपनी लाडली का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है। दुआ की झलक पाने के लिए फैंस बेताब हैं, तो उन्होंने अभी अपनी नन्ही गुड़िया का फेस रिवील नहीं किया है।
इसी बीच अब कपल ने पैपराजी को अपने घर पर बुलाया और अपनी बिटिया रानी से मुलाकात कराई लेकिन साथ ही उनसे विनती की वे दुआ की तस्वीरें न खींचें। भले ही दुआ की तस्वीरें सामने नहीं आईं लेकिन दीपिका और रणवीर ने सभी के साथ फोटो क्लिक कराईं। जहां न्यू मॉम के चेहरे पर ग्लो साफ नजर आया। पापा बने रणवीर भी शर्ट पैंट पहन स्टाइलिश लुक में नजर आए। ऐसे में प्रेस मीट में दुआ के मां- पापा लाइमलाइट बटोर ले गए।
यूं तो प्रेग्नेंसी पीरियड में दीपिका का फैशन ऑन पॉइंट रहा है तो अब पोस्ट प्रेग्नेंसी फैशन में भी वह अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना रही हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में जींस और हुडी पहन कुल अवतार में पहुंची थीं।
वहीं अब मैक्सी ड्रेस में वह बेहद प्यारी लगीं।दीपिका की वाइब्रेंट ऑरेंज कलर की मैक्सी ड्रेस की हॉल्टर नेकलाइन है जिसकी A- लाइन स्कर्ट में दोनों साइड स्लिट पॉकेट और स्ट्रैट हेम दी गई है।
एक्सेसरीज को हैवी न करते हुए दीपिका ने सिर्फ छोटे से हूप्स पहने दिखीं और नेचुरल मेकअप से अपने फीचर्स को इनहैंस किया। उनका न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, ब्लश्ड चीक्स और न्यूड लिप्स के साथ मेकअप को फाइनल टच देना लुक को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर गया। वहीं अपने बालों को हसीना ने मिडिल पार्टीशन के साथ सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखा।
दूसरी ओर, रणवीर ने भी ऑल वाइट लुक में खुद को कूल डैड साबित किया। उन्होंने कॉटन की शर्ट को स्लीव्स फोल्ड करके और ऊपर के कुछ बटन ओपन करके स्टाइल किया। इसके साथ में मैचिंग स्ट्रैट फिट पैंट्स पहनी और बेज शूज के साथ लुक पूरा किया। बियर्ड और चोटी बनाए एक्टर कमाल के लग रहे थे।