पामेला चोपड़ा का मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंच कैटरीना-विक्की से लेकर शाहरुख खान समेत कई स्टार्स

Thursday, Apr 20, 2023-05:35 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. दिवंगत फिल्मनिर्माता यश चोपड़ा की पत्नी और गायिका पामेला चोपड़ा का आज निधन हो गया। वह 85 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। पामेला चोपड़ा के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है और सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस और करीबी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं अब पामिला के फैमिली को सांत्वना देने बॉलीवुड स्टार्स उनके घर पहुंच रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।

PunjabKesari

 

एक्टर शाहरुख खान अपने बड़े बेटे आर्यन खान के साथ पामिला के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शाहरुख के अलावा पामेला के छोटे बेटे उदय चोपड़ा और सोनू निगम को भी स्पॉट किया गया है।

PunjabKesari


एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पति और एक्टर विक्की कौशल के साथ शोक व्यक्त करने पहुंची।

PunjabKesari


एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी इस दुख की घड़ी में चोपड़ा फैमिली के घर पर नजर आईं।


View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ऐसे ही कई अन्य स्टार्स भी पामिला की फैमिली का ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे।


यश राज के ऑफिशियल पेज से जो जानकारी शेयर की गई है कि पामेला चोपड़ा का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे मुंबई में हो चुका है। 

बता दें, पामेला चोपड़ा मशहूर प्लेबैक सिंगर के साथ स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी थीं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को संगीत दिया है, जिसमें 'कभी कभी', 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्में शामिल हैं। 


 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News