सुशांत को याद कर इमोशनल हुए ''केदारनाथ'' डायरेक्टर, लिखा-काश उन शातिर दिमागवालों ने....

Friday, Sep 11, 2020-05:06 PM (IST)

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के चाहने वाले इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी है। पूरी दुनिया इस समय एक्टर को न्याय दिलाने के लिए दिन-रात एक ही गुहार लगा रही है। इसी बीच 'केदारनाथ' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर 'गट्टू' ने सुशांत का एक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया। अभिषेक कपूर ने 3 साल पहले उनके साथ बिताया आज का दिन याद किया है।

PunjabKesari

उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा है कि काश सुशांत जान पाते कि उनके फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं। उन्होंने लिखा-3 साल पहले हमारा साथ में आखिरी प्रॉजेक्ट 'केदारनाथ' आज के दिन ही शुरू हुआ था।

PunjabKesari

भाई हमारे साथ की सारी यादें एकदम ताजा हैं। काश तुम जान पाते कि तुम्हारे फैंस तुमको कितना प्यार करते हैं। काश कुछ शातिर दिमाग लोगों ने तुमको दूसरी बातों पर यकीन न दिलवाया होता... काश तुम देख पाते कि तुम्हारे फैंस तुमको न्याय दिलाने के लिए किस तरह से लड़ रहे हैं। उन्होंने तुम्हारे लिए दुनिया पलटकर रख दी और मुझे तुम्हारी आवाज सुनाई देती है, जाने दो सर, काम बोलेगा। 

PunjabKesari

 

रिया का इल्जाम 'केदारनाथ' के सेट पर ड्रग लेते थे सुशांत

सुशांत केस में ड्रग एंगल आने के बाद एनसीबी ने केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरु की। इस पूछताछ के दौरान रिया ने बताया कि सुशांत फिल्म 'केदारनाथ' के सेट से ही ड्रग्स ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके को-स्टार्स भी ड्रग लेते हैं।  

PunjabKesari

22 सितंबर तक जेल की हवा खाएंगे रिया-शौविक


रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले में आरोपी पाए जाने के बाद भायखला की जेल काट रही हैं। ड्रग मामले आने के बाद बीते बुधवार उन्हें एनसीबी ने जेल भेजा था। रिया के अलावा उनके भाई  शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और स्टाफ मैंबर दीपेश सावंत भी जेल में हैं। 

View this post on Instagram

Our last dance together kicked off 3 years ago on this day in #Kedarnath. I have vivid memories of our times together brother.. How i wish u knew how much u were loved by ur fans..how i wish that u were not made to believe otherwise by some vicious minds.. How i wish u could see how ur fans are fighting to bring u justice.. they have turned the world upside down for u and i can almost hear u say “jaane do sir, kaam bolega” #missubhai #jaibholenath #sushantsinghrajput #ssr #kaipoche #kedarnath @Pragyakapoor_ @rsvp @gitspictures @zeemusic @itsamittrivedi @amitabhbhattacharyaofficial

A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor) on


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News