''द केरल स्टोरी'' को मिला नेशनल अवॉर्ड तो बिफरे CM विजयन, जूरी को खूब कोसा,कहा- झूठ पर बनी है फिल्म

Saturday, Aug 02, 2025-11:09 AM (IST)

मुंबई: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में  1 अगस्त 2025 की शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी जहां सभी प्रमुख श्रेणियों के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'द केरल स्टोरी' ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड जीता। हालांकि, इस फैसले से केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन निराश हैं। उन्होंने इस फैसले की आलोचना भी की है।

PunjabKesari

 

एक बयान में मुख्यमंत्री विजयन ने कहा- 'यह फिल्म 'केरल को बदनाम करने और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए झूठ के साथ बनाई गई थी। ऐसी फिल्म को सम्मानित करके, पुरस्कार निर्णायक मंडल ने 'भारतीय सिनेमा की उस महान परंपरा का अपमान किया है जो धार्मिक भाईचारे और राष्ट्रीय एकता के लिए खड़ी है।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'केरल हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ सौहार्द और प्रतिरोध का प्रतीक रहा है। इस निर्णय से केरल गहराई से अपमानित हुआ है। यह सिर्फ मलयालियों की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की जिम्मेदारी है जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है कि वह सच्चाई और हमारे सांविधानिक मूल्यों के पक्ष में आवाज उठाए।हमें उस राजनीति के खिलाफ एकजुट होना चाहिए जो कला को सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए हथियार बनाती है।'

PunjabKesari

इसके अलावा, केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने भी अपनी असहमति जताई। एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने केरल के विनर्स- 'उर्वशी, विजयराघवन और क्रिस्टो टॉमी को बधाई दी, लेकिन 'द केरल स्टोरी' को अवॉर्ड देने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने लिखा, 'नफरत और निराधार आरोप फैलाने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' को मान्यता देना सभी पुरस्कारों का मूल्य कम करता है।'

PunjabKesari

फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। इसमें एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया था। 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म केरल में तीन महिलाओं के लव जिहाद का शिकार होने और उसके बाद के अनुभवों को दिखाती है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News