पवन सिंह के बाद ''बैड टच'' को लेकर विवादों में घिरे खेसारी लाल, मंच पर फैन संग सरेआम किया फ्लर्ट, कहा-जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं.

Sunday, Aug 31, 2025-05:34 PM (IST)

मुंबई. भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बैड टच वाला मामला अभी सोशल मीडिया पर शांत नहीं हुआ था कि एक और सिंगर की ऐसी ही हरकत के साथ माहौल फिर से गर्मा गया है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर फेमस भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग घटिया और अपमानजनक बता रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स खेसारी की तीखी आलोचना कर रहे हैं।

PunjabKesari
 

खेसारी लाल का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह मंच पर एक फीमेल फैन के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये बातचीत तब फ्लर्ट में बदल जाती है, जब वे कहते हैं कि 'ये बड़ी है के छोटी है? ये छोटी है, लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है। ऊंचाई देखो, बाल देखो, बिचारी का चेहरा भी बड़ा है।' जिसके बाद खेसारी लाल ने उसे गले लगाते हैं और कहते हैं, 'जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसी, जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं'।

PunjabKesari


 

 

यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, इसकी तीखी आलोचना हो रही है। यूजर्स ऐसी टिप्पणी के लिए खेसारी को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। हालांकि, इतनी आलोचना के बाद भी खेसारी लाल यादव ने अब तक इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

 

पवन सिंह का विवाद
इससे पहले सिंगर पवन सिंह एक इवेंट में कथित तौर पर अपनी को-स्टार अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने को लेकर लोगों के खूब निशाने पर आए। लोगों ने उनकी खूब आलोचना की। वहींं इसके बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी काम न करने का फैसला किया। 

pawan singh apologized for the controversy of touching anjali raghav


वहीं, मामला बढ़ता देख पवन सिंह ने इस विवाद पर माफी मांघी और कहा  कि अंजलि जी, पुराने शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था, क्योंकि हमलोग कलाकार हैं। मेरे व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं'।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News