मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा..पवन सिंह के ''बैड टच'' विवाद के बीच पत्नी का शॉकिंग पोस्ट, पति से कर रही ऐसी मिन्नतें

Sunday, Aug 31, 2025-02:01 PM (IST)

  मुंबई. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने के वीडियो को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। हालांकि, इस वीडियो पर एक्टर अपनी सफाई देते हुए माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इन सब के बीच अब हाल ही में पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह का शॉकिंग पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने बड़े दुखी मन से दिल की बात कही है।

PunjabKesari

अपने पति पवन सिंह संग संबंधों को लेकर दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने एक फोटो शेयर की, जिसमें सिंगर अपनी वाइफ की मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं। ज्योति के इंस्टा पोस्ट कैप्शन में लिखा- आदरणीय पति पवन सिंह मैं कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं। लेकिन आपने या आपके साथ रहने वालों लोगों ने मेरे कॉल या मैसेज का रिप्लाई देना उचित नहीं समझा। मैं लखनऊ भी आपसे मिलने पहुंची पर वहां पर भी मुलाकात नहीं हो पाई। मेरे पिता भी दो महीने पहले आपसे मिलने गए, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

PunjabKesari


उन्होंने आगे लिखा- मेरी ये समझ में नहीं आता है कि मैंने दुनिया का ऐसा कौन सा बड़ा पाप कर दिया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे मिल रही है। मेरे माता-पिता की इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है। अगर मुझ अलग ही रहना था तो लोकसभा चुनाव में झूठा आश्वासन देखकर अपने साथ क्यों लाए। मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती, अगर मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेंगे और मेरे मां बाप पर उठेंगे। सात सालों से मैं संघर्ष कर रही हूं और नहीं हो सकता। अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होती जा रही है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो मेरा दर्द समझिए। मैंने अपना पत्नी धर्म निभाया है और अब आप भी ऐसा करिए ना।

 

View this post on Instagram

A post shared by Jyoti P Singh (@jyotipsingh999)

 

अंजलि राघव वाले मामले पर नहीं किया रिएक्ट
पवन सिंह इस वक्त अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने के मामले को लेकर   विवादों में घिरे हुए हैं। हालांकि, पवन की पत्नी ज्योति सिंह ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News