नम्रता शिरोड़कर ने बच्चों संग घर पर किया बप्पा का स्वागत, पति महेश बाबू की आ गई याद, बोलीं-आपको बहुत मिस कर रही हूं
Friday, Aug 29, 2025-11:42 AM (IST)

मुंबई. देश में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। लोग अपने-अपने घरों में में बप्पा की प्यारी-प्यारी मूर्तियां सजाकर उनकी खूब पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स बड़े लेवल पर गणेश चतुर्थी मनाते नजर आ रहा हैं। वहीं, साउथ एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर ने भी अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत किया है, जिसकी तस्वीरें शेयर कर वो अपने पति को याद करती नजर आईं। नम्रता का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
नम्रता शिरोड़कर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने घर गणपति सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो अपने बच्चों संग बप्पा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
इस पोस्ट के कैप्शन में नम्रता ने कैप्शन में लिखा, बप्पा घर आ गए हैं और हम सभी बहुत खुश हैं।आप सभी को प्यार, शांति और समद्धि का आशीर्वाद मिले। महेश आपको बहुत मिस कर रही हूं। हैप्पी गणेश चतुर्थी सभी को।
तस्वीरों की बात करें तो इन फोटोज में नम्रता शिरोड़कर पीले रंग के सूट में खूबसबरत नजर आ रही हैं। जबकि उनकी बेटी सितारा साउथ इंडियन लुक में और बेटा ट्राउजर और टीशर्ट में नजर आ रहा है। इन तस्वीरों उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
नम्रता और महेश बाबू की निजी लाइफ
बता दें, महेश बाबू के साथ नम्रता शिरोडकर के साथ मुलाकात साल 2000 में उनकी फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने फरवरी 2005 में शादी कर ली। नम्रता और महेश के दो बच्चे (बेटा गौतम घट्टामनेनी और बेटी का सितारा घट्टामनेनी) है.