''तुम फ्रिडा काहलो जितनी खूबसूरत हो..बेटे-बेटी के स्किन कलर की तुलना पर बोलीं ट्विंकल खन्ना, ऐसे बढ़ाती हैं लाडली का आत्मविश्वास

Friday, Dec 27, 2024-03:25 PM (IST)

मुंबई. ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। भले ही वह अब फिल्मों में नजर नहीं आती, लेकिन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने समाज में मौजूद गोरे-काले रंग के फर्क को लेकर लोगों की सोच पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके बेटे और बेटी के स्किन टोन के बीच तुलना की जाती थी। ऐसे में उन्होंने अपने बेटी का आत्मविश्वास कैसे बढ़ाया।

 


ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में FICCI FLO के साथ बातचीत में बताया कि उनके बेटे और बेटी के स्किन टोन के बीच तुलना की जाती थी। मगर, ऐसी सूरत में उन्होंने खुद ये सुनिश्चित किया कि बेटी का आत्मविश्वास अपने स्किन कलर की वजह से कम न हो। इस दौरान उन्होंने पेरेंटिंग पर भी बात की। अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने अपनी पहली संतान से बहुत कुछ सीखा है। मुझे लगता है कि आपका पहला बच्चा इस बारे में बहुत कुछ सीखता है। आप उस बच्चे पर थोड़ा प्रयोग करते हैं। वहीं, अपने दूसरे बच्चे के साथ मुझे एहसास हुआ कि वह एक सामान्य इंडियन गर्ल जैसी दिखती है। ऐसे में हमेशा उसके रंग की तुलना उसके भाई के रंग से होती थी।

PunjabKesari


ट्विंकल ने आगे कहा, 'हमारे देश में ऐसी चीजें होती हैं। लेकिन, मैंने तय किया कि नितारा को यह आत्मविश्वास रहे कि वह सबसे बेस्ट है। मैंने उसे कहा, 'देखो तुम फ्रिडा काहलो जितनी खूबसूरत हो। वह भी उतनी ही शानदार थीं और तुम भी। अगर उसका रंग ब्राउन है तो मैं उसे कहूंगी कि उसका स्किन टोन गोल्डन है'। एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी बेटी को यह बात समझ में आई और उसका आत्मविश्वास बढ़ता गया। 

 

एक किस्सा साझा करते हुए ट्विंकल ने बताया कि एक बार उसने अपने भाई से जिस तरह बात की, मुझे देखकर गर्व हुआ। हम समुद्र के किनारे थे। वह अपने भाई के साथ बैठी थी जो सनब्लॉक लगा रहा था। उसने भाई से कहा 'मुझे इतने सनब्लॉक की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरी स्किन टोन तुमसे ज्यादा अच्छी है। एक व्हाइट टी-शर्ट जल्दी गंदी हो जाती है, लेकिन ब्राउन टी-शर्ट नहीं होती, इसलिए मैं तुमसे बेहतर हूं। यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि वह चीजों को समझ रही है। 

बता दें, ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी रचाई थी और इसके बाद दो बच्चों-बेटा आरव और बेटी नितारा का स्वागत किया, जो अब बड़े हो गए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News