ऑरेंज लहंगे में हुस्न की मल्लिका लगीं Kiara Advani, काॅफी का मग थाम मुंबई की सड़कों पर स्पाॅट हुईं मिसेज मल्होत्रा
Friday, Oct 18, 2024-10:39 AM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस कियारा अडवाणी बी-टाउन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। कियारा अपने फैशन सेंस और लुक से फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बीती रात भी एक्ट्रेस को मुंबई की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।
इस दौरान उनका शानदार ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला।लुक की बात करें तो कियारा ने ऑरेंज कलर के हैवी वर्क वाले ब्लाइज के साथ प्लेन लहंगा पेयर किया था।
इसके साथ में एक्ट्रेस ने श्रग लिया हुआ था। ग्लैम मेकअप और खुली जुल्फों में कियारा बेहद हसीन लग रही थी।कियारा ने कानों में झुमके और हाथों में ब्रेसलेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। कियारा हाथ में काॅफी मग थाम शूट के लिए जाती दिखीं।
कियारा की ये खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं और फैंस एक्ट्रेस के लुक की तारीफ कर रहे हैं।
काम की बात करें तो कियारा आडवाणी को आखिरी बार फिल्म 'सत्यप्रेम की था' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में 'वॉर 2' और 'टॉक्सिक' भी शामिल हैं।