हाथ में चाय का मग थाम एंजाॅय करती दिखी 6 दिन बाद हाॅस्पिटल से घर लौटीं हिना, चेहरे पर स्माइल लिए बोलीं-पिछले 15 से 20 दिन सबसे मुश्किल...

Thursday, Dec 12, 2024-09:01 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान के लिए साल 2024 काफी संघर्षों से भरा रहा है।हिना खान अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है। एक्ट्रेस   'ब्रेस्ट कैंसर' के तीसरे स्टेज से पीड़ित हैं और उनका इलाज भी चल रहा है।  ऐसे में एक्ट्रेस समय-समय पर अपने इलाज से जुड़े अपडेट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।

 

PunjabKesari

 

हिना खान ने करीब 6 दिन पहले अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसे देखकर फैंस डर गए थे। वो हॉस्पिटल में थीं और उनके हाथ में यूरीन बैग से लेकर ब्लड बैग था। वो मरीज की ड्रेस में थीं और उनका ये हाल देख फैंस घबरा गए।

 

PunjabKesari

 

वहीं अब हिना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वो काफी बेहतर नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 15-20 दिन उनके लिए कैसे गुजरे और कैसे वो इस बीमारी से पूरी हिम्मत से जंग लड़ रही हैं। अपनी इस पोस्ट में हिना खान ने उस एक चीज का भी जिक्र किया है जिसने उनके चेहरे की मुस्कान को कम नहीं होने दिया। 

PunjabKesari

Hina Khan ने अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो शॉल ओढ़े और सर्दी वाली टोपी पहने बालकनी में बैठी दिख रही हैं। वो सनसेट का खूबसूरत नजारा इंजॉय करने के साथ-साथ चाय की चुस्कियां ले रही हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों के साथ हिना ने लिखा-'इस जर्नी में पिछले 15-20 दिन शारीरिक और मानसिक रूप से मेरे लिए सबसे कठिन रहे हैं। निशान आए हैं और मैंने बिना डरे उनका सामना करने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। आखिरकार मैं उन फिजिकल लिमिटेशन और साइकोलॉजिकल ट्रॉमा के आगे कैसे झुक सकती हूं, जिनसे मुझे गुजरना पड़ रहा है... मैंने इससे संघर्ष किया और अभी भी कर रही हूं।'

PunjabKesari

उन्होंने कहा-'जिंदगी सिर्फ कहने से नहीं चलती है, हमें हर दिन, बार-बार हालातों की परवाह किए बिना उस विकल्प को बनाने की जरूरत होती है। आशा है कि आपको अपने जीवन में आने वाली लड़ाइयों से लड़ने की समान शक्ति मिलेगी। आशा है कि हम सभी विजयी रहेंगे! इसलिए मुस्कुराना न भूलें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News