Bollywood Top 10: कियारा से लेकर शाहरुख तक ने मेट गाला डेब्यू में लूटी महफिल, चिंरजीवी परिवार में गूंजेगी किलकारी
Tuesday, May 06, 2025-03:49 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत में आज मेट गाला 2025 की धूम देखने को मिली। न्यूयॉर्क के द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के रेड कार्पेट पर बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती कियारा आडवाणी ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं दिलजीत दोसांझ और शाहरुख खान ने भी अपने पहले डेब्यू में महफ़िल लूट ली। कैरेबियाई पॉप स्टार रिहाना ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी से सबको चौंका दिया। इतना ही नहीं साउथ इंडस्ट्री से भी गुड न्यूज आई है। साउथ एक्टर चिंरजीवी के परिवार में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है, उनका भतीजा और एक्टर वरुण तेज और उनकी वाइफ लावण्या त्रिपाठी ने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। आइए डालते हैं टाॅप खबरों पर एक नजर...
मेट गाला 2025 में बाॅलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने पहली बार बेबी बंप फ्लाॅन्ट किया। कियारा के अलावा हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने भी मेट गाला में अपनी थर्ड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। वहीं अब साउथ इंडस्ट्री से भी गुड न्यूज आई है। जी हां, साउथ फिल्म जगत के एक बड़े परिवार में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। साउथ एक्टर चिंरजीवी के परिवार में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है, उनका भतीजा और एक्टर वरुण तेज और उनकी वाइफ लावण्या त्रिपाठी ने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है।
नेटफ्लिक्स स्टार किड का हुआ निधन, छोटी उम्र में झेला 13 बार दिल का दौरा
ब्राजील की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस मिलेना ब्रांडाओ (Millena Brandão), जिन्होंने नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो Sintonia में अभिनय किया था, का मात्र 11 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से एक रहस्यमय बीमारी से जूझ रही थीं। उनके माता-पिता ने इस खबर की पुष्टि सोशल मीडिया पर की और बताया कि उनकी बेटी को कई बार हार्ट अटैक आया था।
'मरने में आपके दो घंटे रह गए हैं और बोलने बंद नहीं कर रहें', जावेद अख्तर पर बरसी पाक एक्ट्रेस
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि अब भारत को चुप नहीं रहना चाहिए और कड़ा जवाब देना चाहिए। जावेद अख्तर के इस बयान के बाद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री बुशरा अंसारी भड़क उठीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
मेट गाला फैशन की सबसे बड़ी रातों में से एक है, जो हर साल मई के पहले सोमवार (ईटी) को आयोजित की जाती है। मेट गाला 2025 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ डेब्यू करने वाले थे जबकि इस बॉल में नियमित रूप से शामिल होने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनस भी पांचवीं बार भाग ले रही हैं।वहीं अब इंतजार की खड़ी खत्म हो गई है।5 मई को न्यूयॉर्क के द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2025 का आगाज हुआ। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने मंगलवार (6 मई) को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मेट गाला में अपनी शानदार शुरुआत की।
निकयांका के LipLock ने बदला Met Gala का मजाज
5 मई को मेट गाला 2025 का शानदार आगाज हुआ। जहां एक तरफ न्यूयॉर्क के द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के रेड कार्पेट पर बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती कियारा आडवाणी ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ एंट्री कर अपने रोमांटिक अंदाज से सबका ध्यान खींचा।
'किंग खान' शाहरुख खान के मेट गाला में डेब्यू के ऐलान के बाद से ही हर किसी की नजरें उनके लुक को देखने के लिए बेताब थी। अब न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में पहुंच किंग खान ने अपना जलवा बिखेर दिया है। 59 की उम्र में अपनी पहली अपीयरेंस के लिए शाहरुख ने ऑल ब्लैक लुक चुना जिसमें उनका अंदाज एकदम गैंगस्टा वाली फील दे गया। जैसे ही इस लुक में शाहरुख की तस्वीरें सामने आईं तो उनकी फिल्म बादशाह के गाने के बोल-'आशिक़ हूं मैं क़ातिल भी हूं सबके दिलों में शामिल भी हूं दिल को चुराना नींदें उड़ाना बस यही मेरा क़ुसूर' सबके जहन में आ गए।
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जोड़ ली है। कोचेला में अपने संगीत से दुनिया को नचाने और महत्वपूर्ण टॉक शो में दिखाई देने के बाद दिलजीत ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। अपनी दमदार आवाज़, मज़ेदार व्यक्तित्व, प्रभावशाली अभिनय कौशल और आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति के लिए जाने जाने वाले दिलजीत ने एक बार फिर अपने पंजाबी गौरव का सम्मान किया है।
Health Update: भयानक एक्सीडेंट के बाद पवनदीप राजन ICU में शिफ्ट, पैर फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 12' के विनर और अपने सिंगल्स के लिए फेमस पवनदीप राजन इस समय हाॅस्पिटल में भर्ती है। पवनदीप राजन का 5 मई को एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। सिंगर को दुर्घटना के बाद पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब बताया जा रहा है कि उनको ICU में शिफ्ट किए गए हैं। उनकी हालत स्थिर है।
विराट कोहली इन दिनों एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरें लाइक करने को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, बाद में विराट मे इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि ये लाइन टेक्निकल ग्लिच की वजह से हुआ। वहीं अब सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली के इस दावे पर उन्हें ट्रोल कर दिया है। राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं जिसमें वे विराट के खुद को ब्लॉक किए जाने को भी एल्गोरिदम बताकर उनका मजाक बनाया है।
एक्ट्रेस और रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में नजर आ चुकीं सोनिया बंसल ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। जी हां, सोनिया बंसल ने एक्टिंग की दुनिया को ऐलान किया है और ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने की वजह का भी खुलासा किया है। इसके साथ ही अपने नए काम की शुरुआत की जानकारी दी है। अब वो लाइफ कोच बन गई हैंजो आपकी समस्याओं को सुलझाएंगी।
'हाउस अरेस्ट' के होस्ट एजाज खान गायब! फोन भी स्विच ऑफ,रेप की FIR के बाद तलाश में जुटी पुलिस
'हाउस अरेस्ट' शो के होस्ट और एक्टर एजाज खान इस समय चर्चा में हैं। हाल ही में मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एजाज खान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज दर्ज हुआ था। वहीं अब खबर आ रही है कि रेप का मामला दर्ज होने के बा एजाज खान गायब हैं। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनका फोन भी बंद है। मालूम हो कि उनपर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाते हुए एक एक्ट्रेस ने मामला दर्ज करवाया है।
रोजा पार्क्स तस्वीर को ऐसी जगह लगा बैठीं रैपर लिसा हो गईं ट्रोल
न्यूयॉर्क के द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के रेड कार्पेट पर अब तक कई स्टार्स ने अपना जलवा बिखेगा। शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के बाद अब पॉप ग्रुप 'ब्लैकपिंक' की थाई रैपर और सिंगर लिसा ने स्टाइलिश अंदाज में मेट गाला 2025 में डेब्यू किया। लेकिन उनका आउटफिट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। अब उनके आउटफिट में लाखों लोगों को ऐसी डिटेल नजर आई जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।