किरण राव ने ''लापता लेडीज'' की ऑस्कर एंट्री पर की चर्चा, कहानी सुनाने की ताकत पर दिया जोर

Thursday, Nov 07, 2024-05:07 PM (IST)

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। जानी मानी फिल्ममेकर किरण राव आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्हें अक्सर उनकी सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानियों के लिए जाना जाता है, किरण की हाल ही में आई फिल्म "लापता लेडीज़" को इंटरनेशनल लेवल पर प्रशंसा मिली है, और यह फिल्म 2024 के ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री भी बन चुकी है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में राव ने कहानी कहने की ताकत के बारे में बात की और बताया कि ये कैसे लोगों के सोचने का तरीका बदल सकती है। उन्होंने कहा, "कहानी सुनाने से एक छोटी सी समझ का दरवाजा खुल सकता है और कभी-कभी बस एक सवाल या एक फैसला पुरानी सोच को बदल सकता है।" यह सोच हमेशा राव के क्रिएटिव स्टाइल का हिस्सा रही है, और यह 'लापता लेडीज़' फिल्म में साफ नजर आती है, जो हंसी और समाजिक मुद्दों का खूबसूरत मेल है।

लापता लेडीज़ एक छोटे भारतीय शहर में महिलाओं की जिंदगी को अलग तरीके से दिखाती है। यह फिल्म स्वतंत्रता, परंपरा और रिश्तों की मुश्किलों जैसे मुद्दों पर बात करती है। कहानी में हंसी और गहरी भावना का अच्छा मिश्रण है, जो दर्शकों को पुराने विचारों पर सोचना मजबूर करती है और यह बताती है कि छोटे-छोटे फैसले भी कितने महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

लापता लेडीज़ को किरण राव ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस ने किया है। फिल्म में निताशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव ने मुख्य किरदार निभाए हैं। यह फिल्म 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News