किरण राव की हुई अपेंडिक्स की सर्जरी, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर बोलीं- नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं

Monday, Dec 29, 2025-11:32 AM (IST)

मुंबई. आमिर खान की एक्स-वाइफ और फिल्ममेकर किरण राव की हाल ही में 12 MM डायमीटर अपेंडिक्स की सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद किरण ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते हुए हेल्थ को लेकर अपडेट दिया और बताया कि अब उनकी हालत पहले से बेहतर है।


किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- मैं 2026 में पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी। उसी वक्त मेरे अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया कि थोड़ा धीरे हो जाओ। गहरी सांस लो और शुक्रगुजार रहो। मैं बहुत आभारी हूं मेरे दोस्तों और परिवार वालों की, आमिर, चार्ल्स और अमीन जिन्होंने तुरंत मदद की। मेरे दूसरे प्यारे लोग जो ज़्यादातर मेरे सूजे हुए होंठों पर हंसने आए। ये एक एलर्जिक रिएक्शन था। दुख की बात है कि अब ये नॉर्मल और बिना ग्लैमर वाले हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Kiran Rao (@raodyness)

उन्होंने आगे लिखा- मैं अब डिस्चार्ज हो गई हूं और घर वापस आ गई हूं। नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं। 2025 मेरे लिए अच्छा रहा और उम्मीद करती हूं कि 2026 भी दया, हंसी और प्यार से भरा रहे और AQI भी बेहतर हो। इसके साथ ही फिल्ममेकर ने डॉक्टर्स और हॉस्पिटल टीम का भी धन्यवाद किया।

शेयर की गई पहली क्लिप में किरण राव हॉस्पिटल रूम की खिड़की से बाहर का नजारा दिखा रही हैं। एक फोटो में वो हॉस्पिटल नेम टेग दिखा रही हैं, जिसमें उनका नाम-किरण आमिर राव खान लिखा है। एक फोटो में वो सेल्फी लेती दिख रही हैं तो आखिरी तस्वीर में वो सोफे पर बैठकर खाना खाती नजर आ रही हैं।

  
  
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर किरण राव

बता दें, किरण राव ने साल 2005 में आमिर खान से शादी की थी, लेकिन 16 साल बाद साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। अब दोनों साथ में मिलकर बेटे आजाद की परवरिश कर रहे हैं। करियर की बात करें तो किरण ने असिस्टेंट डायेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। साल 2024 में रिलीज हुई उनके डायरेक्शन की फिल्म लापता लेडीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसे अवॉर्ड से भी नवाजा गया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News