डेढ़ महीने की बेटी को सीने से चिपका अथिया शेट्टी ने लुटाया प्यार, मदर्स डे पर पति KL राहुल ने शेयर की Beautiful Pic

Monday, May 12, 2025-11:29 AM (IST)

मुंबई:  हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है। 11 मई को भी मदर्स डे का जश्न देखने को मिला। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स ने अपनी मांओं पर खूब प्यार लुटाया। बी-टाउन की कई हसीनाओं के लिए ये दिन बेहद खास था क्योंकि ये उनका बच्चों संग पहला मदर्स डे था। इस लिस्ट में एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का भी नाम शामिल है। ऐसे में  क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी पहली मदर्स डे मनाने के लिए उनके उनकी तारीफ की।

PunjabKesari

उन्होंने एक अनदेखी तस्वीर शेयर की जिसमें एक्ट्रेस अपनी नन्हीं परी इवारा को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही हैं। मोनोक्रोमैटिक पिक में नन्ही बच्ची को कंबल में लपेटा हुआ दिखाया गया है, उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, केवल उसका सिर का पिछला हिस्सा दिखाई दे रहा है। अथिया शेट्टी का चेहरा आधा दिखाई दे रहा है क्योंकि वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए हैं।  तस्वीर के साथ उन्होंने मातृत्व को अपनाने में उनकी ताकत और धैर्य की तारीफ करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने लिखा, 'आपको इतनी ताकत, शालीनता और धैर्य के साथ मातृत्व का निर्वाह करते हुए देखकर मुझे आपसे और भी अधिक प्यार हो गया है।'उन्होंने आगे लिखा- 'पहले मदर्स डे की शुभकामनाएं बेबी। इवारा बहुत भाग्यशाली है।'

PunjabKesari

 एक स्टोरी में उन्होंने अथिया के साथ अपनी शादी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। इसमें वह अपनी मां माना शेट्टी और सास राजेश्वरी लोकेश के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। मदर्स डे पर महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए केएल राहुल ने लिखा- 'यह सब करने वाली महिलाओं को एक धन्यवाद। हर घर के पीछे दिल रखने वाली महिलाओं को- हैप्पी मदर्स डे।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि अथिया और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी की। इस कपल ने 24 मार्च, 2025 को अपने पहले बच्चे एक बेटी का स्वागत किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था- 'एक बच्ची का आशीर्वाद मिला। 24.03.2025। अथिया और राहुल।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News