शादी के 6 दिन बाद अश्लेषा ने पति संग शेयर किया पहला पोस्ट, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
Sunday, Nov 30, 2025-03:32 PM (IST)
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और एक्टर संदीप बसवाना ने हाल ही में 23 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधे हैं। वहीं, अब कपल ने शादी के बाद अपना पहला पोस्ट शेयर किया है। दोनों की नई तस्वीरें सामने आते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और फैंस इन पर अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं।
अश्लेषा सावंत ने शादी के 6 दिन बाद संदीप के साथ पहला पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस अपने पति संग ट्रेडिशनल लुक में पोज देती नजर आ रही हैंं। हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर पहने, रेड गोल्डन सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए अश्लेषा ने कैप्शन में लिखा, 'अभी-अभी क्या हुआ बेबी।
फैंस से लेकर सेलेब्स तक अश्लेषा-संदीप की इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें अश्लेषा और संदीप ने 23 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद 16 नवंबर, 2025 को शादी रचाई है। अपनी शादी में अश्लेषा पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं थी, वहीं संदीप भी शेरवानी पहने काफी हैंडसम लगे थे।
