B'day Scl: महज 30 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन है पटौदी खानदान की शहजादी, सारा की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Tuesday, Aug 12, 2025-03:45 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का आज बर्थडे है। 12 अगस्त 2025 को पटौदी खान की लाडली 30 साल की हो गई हैं। वह एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी हैं। सारा ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह बना ली है। तो आइए आज एक्ट्रेस के स्पेशल दिन पर जानते हैं उनकी कमाई, संपत्ति और करियर से जुड़ी खास बातें..

करियर की शुरुआत और हिट फिल्में
सारा ने साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया, जिनमें 'सिम्बा', 'लव आज कल 2' 'अतरंगी रे' और 'जरा हटके जरा बचके' शामिल हैं। इन फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया और उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी।
 

कितनी है सारा की कमाई?
एक रिपोर्ट के अनुसार, सारा की कुल संपत्ति करीब 55 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं। एक फिल्म के लिए सारा करीब 5 से 7 करोड़ रुपये लेती हैं। किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए वह लगभग 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

 

प्रॉपर्टी और लग्जरी लाइफस्टाइल
सारा मुंबई में एक 1.5 करोड़ रुपये के आलीशान फ्लैट की मालकिन हैं। उनके पास   मर्सिडीज बेंज G-क्लास, जीप कंपस और होंडा CR-V जैसी कई महंगी गाड़ियां भी हैं।

सोशल मीडिया पर भी सुपरस्टार
सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स और रील्स को लाखों लाइक्स मिलते हैं। उनके फैंस उनकी खूबसूरती और मस्तीभरे अंदाज के दीवाने हैं।


वहीं काम की बात करें तो सारा को हाल ही में फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में देखा गया था। अब खबरें हैं कि वह एक नई अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसके बारे में जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकती है।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News