15 साल की उम्र में पापा बना किम कार्दशियन का भांजा !मां कर्टनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई

Wednesday, Mar 05, 2025-01:43 PM (IST)

लंदन: माॅडल किम कार्दशियन की बहन कर्टनी कार्दशियन के बेटे पिछले कुछ समय से चर्चा में है।  सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई सारे मीम्स चल रहे हैं कि कर्टनी कार्दशियन का केवल 15 साल का बेटा Mason Disick एक बच्चे का पिता है। अब कार्टनी ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है और ऐसी बात करने वालों को करारा जवाब दिया है।

PunjabKesari

उन्होंने अपने बेटे मेसन डिस्किक के बारे में चल रही अफवाहों पर लताड़ लगाते हुए कहा- 'उनके 15 वर्षीय बेटे के पिता बनने की अटकलें पूरी तरह से गलत हैं और अटकलें साफ झूठी हैं। मैं शायद ही कभी अपने या अपने परिवार के बारे में अफवाहों या साजिशों पर बात करती हूं, लेकिन ये मेरे बच्चे के बारे में है और किसी को भी एक पल के लिए भी ये सोचने देना गलत होगा कि ये सच हैं। ये खबरें सच नहीं हैं।'

PunjabKesari

 कर्टनी ने लिखा है कि मेसन का कोई बच्चा नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि मेसन के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाया गया है। कर्टनी ने कहा कि उनके बेटे की कोई पब्लिक प्रोफाइल नहीं है और फैंस से आग्रह किया कि वे ऑनलाइन जो कुछ भी देखते हैं उस पर भरोसा न करें।

PunjabKesari

वहीं मेसन के पिता स्कॉट डिस्किक ने कहा- ' मेसन अगर किसी परेशानी से गुजर रहा है तो मैं उससे अपने जीवन के बारे में बात करता हूं। जैसे कि मैंने जो गलतियां की हैं मैंने क्या किया है और मेरे लिए क्या कारगर रहा है, मेरे लिए क्या कारगर नहीं रहा है, इन बारे में।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News