''द ट्वाइलाइट सागा'' एक्ट्रेस ने GF से की शादी, वाइफ संग लिपलाॅक करती दिखी स्कर्ट में दुल्हन बनी क्रिस्टन

Friday, Apr 25, 2025-12:53 PM (IST)

लंदन: 'द ट्वाइलाइट सागा' से दुनियाभर में फेमस हुई  क्रिस्टन स्टीवर्ट अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई सालों से हसीना राइटर और एक्ट्रेस डायलन  मेयर के साथ रिलेशनशिप में थीं। अब उन्होंने अपनी 37 साल की गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। वैसे तो दोनों हसीनाएं 20 अप्रैल को ही शादी के बंधन में बंध गई थीं लेकिन डायलन ने चार दिन बाद वेडिंग फोटोज शेयर किए हैं।

PunjabKesari


दोनों हसीनाओं ने क्रिस्टन के लॉस एंजिल्स वाले घर में शादी की जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया।वेडिंग के लिए उन्होंने कोई एक्स्ट्रा तामझाम न करके सिंपल और स्टाइलिश लुक अपनाया जिसमें उनका बेसिक सा अंदाज लोगों का ध्यान खींच ले गया।

PunjabKesari

व्हाइट वेडिंग के लिए गाउन में सुंदर दुल्हन बनने की बजाए क्रिस्टन स्टाइलिश स्कर्ट सेट और ड्रेस पहनकर आ गईं। 35 साल की क्रिस्टन की बात करें तो उन्होंने  ग्रे कलर का स्वेटर टॉप और स्कर्ट पहनी। इसके साथ उन्होंने सिंपल व्हाइट टी-शर्ट को स्टाइल किया और टॉप के बटन ओपन रखे। जहां स्कर्ट- टॉप पर कुछ टेक्सचर जैसे डिजाइन बना है लेकिन कोई उन्हें देखकर यह नहीं कह सकता कि वह ही ब्राइड हैं।

PunjabKesari

दूसरी ओर, डायलन ने भी कुछ-कुछ क्रिस्टन के जैसी वाइब्स की आउटफिट को चुना और क्रीम कलर की मिनी शर्ट ड्रेस पहनी दिखीं जिसके शीयर टॉप की हाफ स्लीव्स हैं और स्कर्ट सॉटन से बनी है।

PunjabKesari

 

 कपड़ों के साथ स्टाइलिंग और मेकअप को भी सिंपल ही रखा। दोनों ने जूलरी के नाम पर रिंग्स और चेन वियर की। वहीं ब्लैक सॉक्स और शूज के साथ वे ट्विनिंग कर गई। जहां क्रिस्टन साइड पार्टीशन के साथ खुले वैवी बालों में दिखीं। वहीं डायलन ने बालों को स्लीक पोनीटेल में बांध ब्लैक बो लगाई।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kristen Stewart ✨ (@kristenstewartsu)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kristen Stewart ✨ (@kristenstewartsu)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News