पति पुलकित के बर्थडे पर कृति ने लुटाया दिल खोलकर प्यार, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- ''तू है तो सब है, तू नहीं तो कुछ नहीं''

Monday, Dec 30, 2024-03:25 PM (IST)

 

मुंबई. पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के लविंग कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर अपनी लविंग केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों खास मौके पर एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसी बीच बीते दिन कृति ने पति पुलकित के 41वें बर्थडे पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया। पति के लिए किया एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Preview

कृति खरबंदा ने अपने  इंस्टाग्राम पर पति संग बिताए क्वालिटी टाइम की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मेरे पसंदीदा व्यक्ति, सबसे अच्छे दोस्त, प्रेमी, साथी, टूर गाइड, शेफ, मेरे पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं! क्या करती मैं तेरे बिना! तू है तो सब है, तू नहीं तो कुछ नहीं।"

View this post on Instagram

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)


तस्वीरों में कृति और पुलकित एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं।  कहीं वे घर पर आराम करते तो कहीं दोनों एक साथ एडवेंचर का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं।

Preview

इससे पहले, कृति और पुलकित ने पिछले महीने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें अभिनेत्री ने लिखा था, "हैप्पी दिवाली, पहली चीजें हमेशा खास होती हैं।"

Preview
बता दें, कृति और पुलकित ने 15 मार्च 2024 को शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News