मेरी प्यारी बहू...अंकिता के बर्थडे पर सासू मां ने लिखा खास नोट, बोलीं-आपका जन्मदिन दुनिया के सारे प्यार से भरा...

Thursday, Dec 19, 2024-03:54 PM (IST)

मुंबई: टीवी की 'अर्चना'  बहू यानि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 19 दिसंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्हें तमाम फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर खूब बधाई दे रहे हैं। वहीं अंकिता की सासु मां  रंजना जैन ने भी अपनी बहू रानी पर खूब प्यार बरसाया है। रंजना जैन ने उनके लिए एक नोट लिखा जिसने सभी को भावुक कर दिया।

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर अंकिता ने अपनी सास के साथ अपने खास पलों का एक कोलाज शेयर किया साथ ही खूबसूरती से लिखे गए मैसेज की एक तस्वीर भी शेयर की। हिंदी में लिखे गए नोट में उनके परिवार में अपार खुशियां लाने के लिए अंकिता की सराहना की गई और एक बेटी की तरह महसूस कराने वाली बहू के लिए आभार जताया गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

अंकिता को मिले इस लेटर में लिखा था-'मेरी प्यारी बहू को... आपका जन्मदिन आपके लिए उतनी ही खुशियां लेकर आए जितनी खुशियां आप इस परिवार के लिए लेकर आई हैं। एक ऐसी बहू के लिए, जो बेटी जैसी लगती है, भगवान से प्रार्थना है कि आपका जन्मदिन दुनिया के सारे प्यार से भरा हो। मुझे आपकी सास होने पर बहुत गर्व है। हमारे पूरे परिवार की ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। तुम्हारी मम्मा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

 

बर्थडे पर की पूजा 

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बर्थडे की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं जहां वह एक सफेद एथनिक सूट पहने हुए मुस्कुरा रही हैं। उसी पोस्ट में एक्ट्रेस को अपने पति विक्की जैन और जेठानी के साथ पूजा करते देखा जा सकता है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- 'और जन्मदिन की शुरुआत प्यार भरी हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई है। मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News