''तुम वो सबसे बड़ा गिफ्ट जो सांता मुझे दे सकता था..कुछ इस अंदाज में रकुल ने पति को विश किया बर्थडे, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Wednesday, Dec 25, 2024-06:04 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और निर्माता जैकी भगनानी का आज बर्थडे है। क्रिसमस डे वाले दिन जैकी अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें दोस्तों और करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस व उनकी पत्नी रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी। रकुल का यह प्यार भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रकुल ने जैकी के साथ अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कपल की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। कभी रकुल जैकी को किस कर रही हैं, तो कभी जैकी रकुल को।
इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "हैप्पी बर्थडे बेबी!! तुम वो सबसे बड़ा गिफ्ट हो जो सांता मुझे दे सकता था। तुम सबसे अच्छे बेटे, भाई, दोस्त और पति हो।"
रकुल ने आगे लिखा, "यह साल तुम्हारे लिए ढेर सारी सफलता और खुशियां लेकर आए, जिसके तुम पूरी तरह हकदार हो। तुम हमेशा इसी तरह मुस्कुराते रहो और अपने ड्राई सेंस ऑफ ह्यूमर से मुझे हंसाते रहो। आई लव यू!" रकुल के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बतादें, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इसी साल 21 फरवरी 2024 को शादी रचाई थी। कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।